CUET UG 2025: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडर ग्रेजुएट (CUET UG) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस ऑफिशियल तौर पर शुरू हो गई है.उम्मीदवारों को 22 मार्च, 2025 (रात 11:50 बजे) से पहले cuet.nta.nic.in के माध्यम से अपने आवेदन जमा करने होंगे. कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाने वाली यह परीक्षा 8 मई से 1 जून, 2025 के बीच तय है. डिटेल पेपर के अनुसार शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा. इसके अलावा आवेदन सुधार विंडो (application correction window) 24 मार्च से 26 मार्च 2025 तक उपलब्ध रहेगी जिससे उम्मीदवार अपने सबमिट किए गए फॉर्म में किसी भी गलती को ठीक कर सकेंगे.
1 मार्च, 2025 से 22 मार्च, 2025 रात 11:50 बजे तक तक आवेदन पत्र को ऑनलाइन जमा कर सकते हैं. फीस जमा करने के आखिरी तारीख 23 मार्च, 2025 है. वहीं, अगर फॉर्म में गलती है तो आवेदन पत्र के लिए सुधार विंडो (application correction window) 24 मार्च, 2025 से 26 मार्च, 2025 तक खुला रहेगा. परीक्षा कब शुरू होगी और एडमिट कार्ड कब जारी होगा इसकी अनाउंसमेंट वेबसाइट पर की जाएगी.
उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि रजिस्ट्रेशन के दौरान दी की गई ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर सही और एक्टिल हैं, क्योंकि NTA से सभी जरूरी डिटेल्स ईमेल या एसएमएस के माध्यम से भेजे जाएंगे.