CUET Application 2025: आज, 22 मार्च, 2025 को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) CUET UG 2025 रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर देगी. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं. परीक्षा 8 मई से 1 जून 2025 तक कंप्यूटर-बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी.
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक फॉर्म नहीं भरे हैं, वे अपने आवेदन जमा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. आवेदन के लिए पेमेंट की लास्ट डेट 23 मार्च, 2025 है. सुधार विंडो (Correction Window) 24 मार्च से 26 मार्च, 2025 तक उपलब्ध रहेगी. परीक्षा 8 मई से 1 जून, 2025 के बीच कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) मोड में होगी. जबकि परीक्षा शहर, एडमिट कार्ड रिलीज और और प्रोविशनल आंसर की के बारे में डिटेल्स आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट किए जाएंगे.
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क तीन विषयों तक के लिए ₹1000 है, जबकि OBC (NCL) और EWS उम्मीदवारों को ₹900 का भुगतान करना होगा. एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी या थर्ड जेंडर कैटेगरी से संबंधित उम्मीदवारों को ₹800 का भुगतान करना होगा, जबकि भारत के बाहर से आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ₹4500 का भुगतान करना होगा. धिक जानकारी के लिए, उम्मीदवार cuet.nta.nic.in साइट पर विजीट करें.