CBSE ने जारी किया CTET 2024 का एडमिट कार्ड, जानें कैसे करें डाउनलोड
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने दिसंबर 2024 सत्र के केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं, वे अब आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने दिसंबर 2024 सत्र के केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं, वे अब आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
CTET 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें?
CTET 2024 के एडमिट कार्ड को प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करना होगा. एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र, परीक्षा तिथि, समय, और परीक्षा के दिन के लिए जरूरी निर्देश शामिल होंगे.
परीक्षा की तारीख और शिफ्ट
CTET दिसंबर 2024 परीक्षा 14 दिसंबर को निर्धारित की गई है. कुछ शहरों में उम्मीदवारों की संख्या के आधार पर परीक्षा 15 दिसंबर को भी आयोजित हो सकती है. परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी.
पहली शिफ्ट की बात करें तो वो सुबह 9:30 बजे से शुरू हो जाएगी और दोपहर 12:00 बजे तक चलेगी. वहीं दूसरी शिफ्ट की बात करें तो यह दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगी जो कि शाम 5:00 बजे तक चलेगी.
परीक्षा का स्वरूप
CTET 2024 परीक्षा में दो पेपर होंगे:
पेपर 1: यह परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए है जो कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने की इच्छा रखते हैं. वो इस एक्जाम को दे सकते हैं.
पेपर 2: यह परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए है जो कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाने के इच्छुक हैं.
CTET का महत्व
CTET परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है और यह परीक्षा उन सभी व्यक्तियों के लिए अनिवार्य है जो भारत में स्कूलों में शिक्षक बनने के इच्छुक हैं.
Also Read
- साली ने शारीरिक संबंध बनाने से इंकार तो जीजा ने उठा ली तलवार, सिर को धड़ से अलग कर उतार दिया मौत के घाट
- Delhi Assembly Election: दिल्ली की राजनीति में जो कभी नहीं हुआ वो अरविंद केजरीवाल ने किया, रेवड़ियों पर भरोसा है खास रणनीति की वजह!
- Year Ender Politics 2024: राहुल ने प्रियंका गांधी के लिए खोला संसद का दरवाजा, मां सोनिया की सीट चुनकर बहन को सौंपी दक्षिण की कमान