Drishti IAS Coaching Shifted to Noida: दिल्ली के मुखर्जी नगर के बारे में शायद ही कोई ऐसा होगा जो इसके बारे में नहीं जानता होगा. इस देश का सबसे बड़ा कोचिंग हब भी कहा जाता है. यूपीएससी का सपना देखने वाले छात्र अपनी नीव यहीं से डालते हैं. यहां इसकी जमकर तैयारी कराई जाती है. लेकिन इस साल बरसात के मौसम में जो हुआ उसके बाद यहां कई बड़े बदलाव किए जा रहे हैं.
राजेंद्र नगर में हुए हादसे और दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (MCD) के एक्शन के बाद कई नामी कोचिंग संस्थान अपना ठिकाना नोएडा में कर चुके हैं.
देश भर से हजारों छात्र सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए यहां आते हैं, यहां लगभग हर गली में कोचिंग संस्थान हैं. राजिंदर नगर में एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में हुई दुखद मौत के बाद, दिल्ली नगर निगम (MCD) ने बेसमेंट में चल रहे ऐसे संस्थानों पर कार्रवाई शुरू कर दी थी. इस कार्रवाई का असर प्रमुख दृष्टि IAS कोचिंग संस्थान पर भी पड़ा है, जो अब मुखर्जी नगर से नोएडा स्थानांतरित हो गया है. सेक्टर-15, नोएडा में छात्र कोचिंग के जरिए अपने सपनों को पूरा करेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दृष्टि IAS अकेला ऐसा संस्थान नहीं है, बल्कि कई अन्य कोचिंग संस्थान भी पश्चिमी दिल्ली में बिगड़ते बुनियादी ढांचे और सुधार की कमी के कारण नोएडा में स्थानांतरित हो रहे है.
दृष्टि आईएएस ने अपने ऑफिसियल एक्स हैंडल पर एक पोस्ट के माध्यम से इसकी जानकारी दी है. एक्स पर जो पोस्ट में है उसके अनुसार 'दृष्टि आईएएस की मुखर्जी नगर शाखा, अब नोएडा, सेक्टर 15 में. हमारे नोएडा सेंटर पर विजिट करें अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें.' ऐसा ही नहीं है कि केवल अकेला यही कोचिंग संस्थान जो नोएडा में पहुंच गया है बल्कि दृष्टि आईएएस के अलावा कई अन्य कोचिंग संस्थान भी यहां पहुंच रहे हैं.
अब नोएडा में होगी मुखर्जी नगर वाली तैयारी : दिल्ली से शिफ्ट हुआ Drishti IAS कोचिंग @drishtiias @drishtiiaseng#noida #upsc2025 @VikasDivyakirti pic.twitter.com/woZJKZb228
— Tricity Today (@tricitytoday) November 27, 2024