CMA Results 2024: ICMAI ने CMA इंटर और फाइनल के किए रिजल्ट किए जारी, ऐसे चेक करें अपना स्कोरकार्ड
इंस्टिट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) ने 11 फरवरी को दिसंबर 2024 में आयोजित CMA इंटर और फाइनल परीक्षा के परिणाम घोषित किए हैं. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वे अब अपना रिजल्ट ICMAI की आधिकारिक वेबसाइट icmai.in से डाउनलोड कर सकते हैं। जानिए रिजल्ट चेक करने का तरीका.
CMA Results 2024: इंस्टिट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) ने आज, 11 फरवरी को दिसंबर 2024 में आयोजित हुए CMA इंटर और फाइनल परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने इन परीक्षाओं में भाग लिया था, वे अब अपना रिजल्ट ICMAI की आधिकारिक वेबसाइट icmai.in से डाउनलोड कर सकते हैं. चलिए जानते हैं आप कैसे रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
- सबसे पहले ICMAI की आधिकारिक वेबसाइट [icmai.in](http://icmai.in) पर जाएं
- इसके बाद होम पेज पर 'CMA Intermediate Result 2024' या CMA Final Result 2024 पर क्लिक करें.
- अगले पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालें.
- जरूरी डिटेल्स भरने के बाद रिजल्ट देखने के लिए सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब आप अपना CMA दिसंबर 2024 का रिजल्ट स्क्रीन पर देख सकते हैं.
- रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंट आउट लें.
CMA दिसंबर 2024 के लिए पासिंग मार्क्स
CMA इंटरमीडिएट में उम्मीदवार को प्रत्येक विषय में कम से कम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे और कुल मिलाकर 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. वहीं, CMA फाइनल में उम्मीदवार को प्रत्येक विषय में पास होने के लिए न्यूनतम अंक प्राप्त करने होंगे (पासिंग प्रतिशत की जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट से चेक करें). CMA परीक्षा 10 से 17 दिसंबर 2024 तक आयोजित की गई थी, जिसमें प्रतिदिन दो शिफ्टों में परीक्षाएं ली गईं.
जो लोग सीएमए दिसंबर 2024 सेशन के लिए अर्हता प्राप्त नहीं कर पाए, वे सीएमए जून 2025 सेशन के लिए उपस्थित हो सकते हैं. ICMAI ने अभी तक आगामी प्रयास के लिए परीक्षा तिथियों की घोषणा नहीं की है. आवेदन विंडो खुलने के बाद योग्य उम्मीदवारों को परीक्षा फॉर्म भरकर सीएमए जून 2025 पंजीकरण पूरा करना होगा.