menu-icon
India Daily

CLAT 2025: लॉ कॉलेज में एडमिशन की हो रही टेंशन, यहां देख लें पिछले साल की अलग-अलग यूनिवर्सिटी का कट ऑफ लिस्ट

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज का कंसोर्टियम अगले माह 1 दिसंबर, 2024 को आयोजित हो रहा है. कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2025 के लिए अगर आप तैयारी कर रहे हैं तो आपको पिछले साल की कटऑफ लिस्च

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
CLAT 2025
Courtesy: Pinteres

CLAT 2025: जो कानून की पढ़ाई के लिए तैयारी कर रहे हैं उनके लिए जरुरी खबर है. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज का कंसोर्टियम कब से होगा इसके लिए तारीखों का एलान कर दिया है. यह परीक्षा 1 दिसंबर, 2024 को ली जाएगी. जिसे आप कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2025 के नाम से जानते हैं. 

यह परीक्षा नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) में स्नातक और स्नातकोत्तर कानून पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. CLAT 2025 कट-ऑफ उम्मीदवारों की संख्या और नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज में सीटों की उपलब्धता जैसे विभिन्न कारकों पर निर्भर करेगी. देश के विभिन्न राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए पिछले वर्ष की विधि प्रवेश परीक्षा का कट-ऑफ यहां दिया गया है.

एनएलयू के लिए CLAT 2024 कट-ऑफ लिस्ट

  • एनएलएसआईयू बेंगलुरु: 102
  • नालसार हैदराबाद: 167
  • एनएलआईयू भोपाल (बीए एलएलबी): 450
  • एनएलआईयू भोपाल (बीएससी एलएलबी) 1,047
  • डब्ल्यूबीएनयूजेएस कोलकाता (बीए एलएलबी): 279
  • डब्ल्यूबीएनयूजेएस कोलकाता (बीएससी एलएलबी ऑनर्स) 1,010
  • एनएलयू जोधपुर- 379
  • एचएनएलयू रायपुर: 791
  • जीएनएलयू गांधीनगर: 464
  • जीएनएलयू सिलवासा परिसर: 1,060
  • आरएमएलएनएलयू लखनऊ: 764
  • आरजीएनयूएल पटियाला: 1,250
  • सीएनएलयू पटना (बीए एलएलबी): 1,358
  • सीएनएलयू पटना (बीबीए एलएलबी): 1,552
  • एनयूएएलएस कोच्चि: 1,136
  • एनएलयू ओडिशा: 1,205
  • एनयूएसआरएल रांची: 1,594
  • एनएलयूजेए असम: 1,704
  • डीएसएनएलयू विशाखापत्तनम: 1,390
  • टीएनएनएलयू तिरुचिरापल्ली (बीए एलएलबी)- 1,628
  • टीएनएनएलयू तिरुचिरापल्ली (बीकॉम एलएलबी)- 1,711
  • एमएनएलयू मुंबई: 590
  • एमएनएलयू नागपुर (बीए एलएलबी): 1,587
  • एमएनएलयू नागपुर (बीबीए एलएलबी): 1,685
  • एमएनएलयू औरंगाबाद (बीए एलएलबी): 1,832
  • एमएनएलयू औरंगाबाद (बीबीए एलएलबी): 2,115
  • एचपीएनएलयू शिमला (बीए एलएलबी): 2,102
  • एचपीएलएनयू शिमला (बीबीए एलएलबी): 2,150
  • एमपीडीएनएलयू जबलपुर: 1,824
  • डीब्रानएलयू सोनीपत: 2,050
  • एनएलयूटी अगरतला: 2,243
  • परीक्षा दिवस संबंधी दिशानिर्देश

इन बातों का रखें ध्यान

आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, अभ्यर्थियों को दोपहर 1 बजे से परीक्षा केंद्र परिसर में प्रवेश करने की अनुमति है और उन्हें दोपहर 1:30 बजे तक हॉल/कक्षा में अपनी-अपनी सीटों पर बैठ जाना चाहिए.

एक बार एग्जाम हॉल में घुस गए उसके बाद शाम 4 बजे से पहले बाहर आने की इजाजत नहीं होगी.. अभ्यर्थियों को दोपहर 2:15 बजे के बाद परीक्षा हॉल/कक्षा में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.

परीक्षा 2 घंटे की होगी और दोपहर 2 बजे शुरू होगी। दिव्यांग/एसएपी उम्मीदवारों के लिए परीक्षा 2 घंटे 40 मिनट की होगी - शाम 4.40 बजे तक. ध्यान रहे कि परीक्षा शुरु होने से पहले ही शौच हो लें क्योंकि उसके बाद आपको शौचालय जानें की इजाजत नहीं मिलेगी.