menu-icon
India Daily

ICSE, ISC Result 2025: CISCE कल जारी करेगा 10वीं और 12वीं परीक्षा के रिजल्ट, इस लिंक से देख पाएंगे सबसे तेज़ नतीजे

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने घोषणा की है कि ICSE कक्षा 10 और ISC कक्षा 12 के बोर्ड परीक्षा परिणाम 30 अप्रैल 2025 को जारी किए जाएंगे.

auth-image
Edited By: Garima Singh
icse
Courtesy: x

ICSE, ISC Result 2025: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने घोषणा की है कि ICSE कक्षा 10 और ISC कक्षा 12 के बोर्ड परीक्षा परिणाम 30 अप्रैल 2025 को जारी किए जाएंगे. छात्र आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर अपने परिणाम देख सकेंगे. 

CISCE ने ISC कक्षा 12 की परीक्षाएं 13 फरवरी से 5 अप्रैल 2025 तक आयोजित कीं, जबकि ICSE कक्षा 10 की परीक्षाएं 18 फरवरी से 27 मार्च 2025 के बीच संपन्न हुई थी. परिणाम घोषित होने के बाद, छात्र अपने यूआईडी और इंडेक्स नंबर का उपयोग कर आधिकारिक वेबसाइट से रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे. मार्कशीट में छात्र का नाम, स्कूल का नाम, रोल नंबर, विषय, प्राप्त अंक और अंतिम परिणाम स्थिति जैसी जानकारी शामिल होगी. परीक्षा के नतीजे बोर्ड की वेबसाइट पर सुबह 11 बजे डाले जाएंगे. 

इस लिंक से देखें सबसे तेज नतीजे

पिछले वर्षों का प्रदर्शन

पिछले साल, CISCE ने ICSE कक्षा 10 की परीक्षाएं 28 मार्च 2024 को समाप्त की थीं और परिणाम 6 मई को घोषित किए थे. 2024 में ICSE परीक्षा में 99.47% छात्र उत्तीर्ण हुए, जिसमें 2,695 स्कूलों में से 82.48% (2,223 स्कूलों) ने 100% उत्तीर्ण दर हासिल किये थे. वहीं, 2023 में ICSE परीक्षाओं (27 फरवरी से 29 मार्च) के परिणाम 14 मई को आए थे. 2024 में कुल उत्तीर्ण दर 99.47% रही, जिसमें लड़कियों ने 99.65% और लड़कों ने 99.31% उत्तीर्ण दर दर्ज की. 2023 में, लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.21% और लड़कों का 98.71% था, जिससे कुल उत्तीर्ण दर 98.94% रही.