Chhatrapati Shahuji Maharaj University Back Paper: छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय ने पुराने छात्रों को एक बेहतरीन मौका दिया है. दरअसल, विश्वविद्यालय दो साल पुराने छात्रों को स्पेशल बैक पेपर देने के लिए छूट दे रहा है.
आपको बता दें कि इसके लिए मंगलवार, 11 मार्च से फॉर्म भरे जाएंगे. इस नए नियम के तहत छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के छात्रों को पांच साल में ग्रेजुएशन करने का समय दिया जाएगा.
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए सुनहरा मौका
इस नियम के तहत छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय ने उन छात्र-छात्राओं को राहत देने का फैसला किया है, जो आज से दो साल पहले परीक्षा में फेल हो गए थे। ऐसे में उन छात्रों को एक बार फिर से पेपर देने का मौका दिया जा रहा है, जिसके लिए आवेदन 11 मार्च से स्वीकार किए जाएंगे.
परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार ने मीडिया को बताया
इस पूरे मुद्दे पर छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार ने मीडिया को बताया कि, 'सत्र 2024-25 की ग्रेजुएशन एवं पोस्ट ग्रेजुएशन की मुख्य वार्षिक परीक्षा के लिए संस्थागत, व्यक्तिगत, भूतपूर्व एवं बैक पेपर के परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन जमा कराए जाएंगे. आपको बता दें कि स्पेशल बैक पेपर परीक्षा का विकल्प उन छात्र-छात्राओं को दिया जा रहा है जो 2023-24 की परीक्षा में शामिल हुए लेकिन फेल हो गए थे.