menu-icon
India Daily

CBSE Class 10th 12th Results: अगले महीने इस डेट को जारी हो सकते हैं CBSE 10वीं और 12वीं के रिजल्ट, छात्र ऐसे कर पाएंगे चेक

CBSE) मई में कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट जारी करने की तैयारी में हैं. इस साल, कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 18 मार्च 2025 को खत्म हुईं थी.  जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 4 अप्रैल, 2025 को पूरी हुईं.

auth-image
Edited By: Garima Singh
CBSE Class 10th 12th Results
Courtesy: x

CBSE Class 10th 12th Results: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) मई में कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट जारी करने की तैयारी में हैं. हालांकि, आधिकारिक तारीख और समय की की जानकारी नहीं दी गई है. पिछले कुछ साल के परिणामों को देखते हुए रिजल्ट मई के मध्य से अंत तक जारी होने की संभावना है. 

इस साल, कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 18 मार्च 2025 को खत्म हुईं थी. जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 4 अप्रैल, 2025 को पूरी हुईं. छात्र अपने परिणाम आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, डिजिलॉकर, और UMANG ऐप जैसे प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे. 

अब तक के रिजल्ट आने के पैटर्न 

पिछले तीन सालों के CBSE नतीजों के ऐलान होने के पैटर्न को देखेंगे तो पता चलता है कि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं समाप्त होने के 37 से 41 दिनों बाद परिणाम घोषित किए जाते हैं. सामान्य तौर पर बोर्ड मई के बीच में रिजल्ट जारी करता है. हालांकि 2022 में कोविड-19 के कारण अपनाई गई दो-टर्म परीक्षा प्रणाली के चलते परिणाम जुलाई तक आये थे. अब CBSE अपने नियमित वार्षिक मूल्यांकन प्रारूप पर लौट चुका है. इसलिए, 2025 के परिणाम 15 से 20 मई के बीच घोषित होने की संभावना है, बशर्ते कोई प्रशासनिक देरी न हो. 

CBSE कक्षा 10वीं, 12वीं परिणाम 2025: ऑनलाइन कैसे कर पाएंगे चेक?

  • आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in पर जाएं
  • “CBSE 10th Result 2025” या “CBSE 12th Result 2025” लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना रोल नंबर और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें.
  • “सबमिट” बटन पर क्लिक करके परिणाम देखें.
  • भविष्य के लिए परिणाम डाउनलोड करें और प्रिंट लें.
  • डिजिलॉकर के माध्यम से परिणाम चेक करने की प्रक्रिय.

CBSE डिजिलॉकर प्लेटफॉर्म के जरिए मार्कशीट और प्रमाणपत्रों के डिजिटल संस्करण भी उपलब्ध कराएगा. डिजिलॉकर पर परिणाम देखने के लिए:

  • digilocker.gov.in पर जाएं
  • कक्षा 10 या 12 का विकल्प चुनेंं
  • रोल नंबर, स्कूल कोड और अन्य विवरण दर्ज करेंं
  • पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी सत्यापित करेंं
  • “दस्तावेज़” अनुभाग से परिणाम डाउनलोड करेंं

पंजीकृत छात्र बिना पुन: प्रमाणीकरण के सीधे लॉग इन करके परिणाम देख सकते हैं. इसके अलावा, UMANG ऐप (Android और iOS पर उपलब्ध) के माध्यम से भी परिणाम चेक किए जा सकते हैं.

छात्रों के लिए सलाह

छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे परिणाम घोषणा के लिए नियमित रूप से CBSE की आधिकारिक वेबसाइट और डिजिलॉकर पर नजर रखें. किसी भी तकनीकी समस्या के लिए CBSE हेल्पलाइन से संपर्क करें. सुनिश्चित करें कि आपके पास रोल नंबर और अन्य विवरण तैयार हों.