menu-icon
India Daily

CBSE Board Exam: 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम देने से पहले इन बातों का रखें खास ख्याल, वरना नहीं मिलेगी एंट्री

आज, 15 फरवरी 2025 से सीबीएसई की कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. कक्षा 10वीं की परीक्षा अंग्रेजी (संचार) से और कक्षा 12वीं की परीक्षा आंत्रप्रेन्योरशिप से शुरू होगी. ये परीक्षाएं सुबह 10:30 से 1:30 बजे तक होंगी. छात्रों को परीक्षा केंद्र पर सुबह 10 बजे से पहले पहुंचना होगा, क्योंकि 10 बजे के बाद एंट्री नहीं दी जाएगी.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
CBSE Board Exam
Courtesy: Pinterest

CBSE Board Exam: आज से, यानी 15 फरवरी 2025 से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. कक्षा 10वीं की परीक्षा अंग्रेजी (संचार) और अंग्रेजी (भाषा और साहित्य) के पेपर से शुरू होगी, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षा का पहला पेपर 'आंत्रप्रेन्योरशिप' (उद्यमिता) होगा. ये परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से लेकर दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की जाएंगी. सभी छात्रों के लिए कुछ जरूरी गाइडलाइन्स हैं, जिनका पालन करना जरूरी है. आइए जानते हैं उन नियमों के बारे में।

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि उन्हें परीक्षा केंद्र पर कब तक पहुंचना है. बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि छात्रों को परीक्षा शुरू होने से पहले, यानी सुबह 10 बजे से पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना होगा. 10 बजे के बाद किसी भी छात्र को एंट्री नहीं दी जाएगी, इसलिए छात्रों को समय से पहले परीक्षा केंद्र पहुंचने की सलाह दी जाती है.

क्या पहनकर जाएं?

छात्रों को अपनी स्कूल यूनिफॉर्म पहनकर ही परीक्षा केंद्र जाना होगा. वहीं, प्राइवेट छात्रों को हल्के कपड़े पहनने की इजाजत है. इसके अलावा, सभी छात्रों को अपने एडमिट कार्ड के साथ-साथ स्कूल का आईडी कार्ड या सरकारी द्वारा जारी फोटो आईडी लाना जरूरी होगा.

परीक्षा हॉल में क्या ले जाएं?

परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को परीक्षा हॉल में कुछ जरूरी चीजें ले जाने की अनुमति है. छात्रों को अपने साथ ब्लू या रॉयल ब्लू पेन, राइटिंग पैड, रबर, जियोमेट्री बॉक्स, स्केल, ट्रांसपेरेंट थैली, पानी की बोतल, एनालॉग घड़ी, मेट्रो कार्ड, बस पास और कुछ पैसे ले जाने की अनुमति है.

परीक्षा हॉल में क्या नहीं ले जाएं?

सीबीएसई के अनुसार, छात्रों को परीक्षा हॉल में कई चीजें ले जाने की अनुमति नहीं है. छात्रों को किताबें, कागज के टुकड़े, इलेक्ट्रॉनिक पेन, स्कैनर, पेन ड्राइव, कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, इयरफोन, माइक्रोफोन, ब्लूटूथ डिवाइस, स्मार्ट वॉच, कैमरा, पेजर या हेल्थ बैंड जैसे सामान परीक्षा हॉल में नहीं ले जाने चाहिए. यदि कोई छात्र इन चीजों को परीक्षा हॉल में लाता है, तो उसे परीक्षा से निष्कासित किया जा सकता है और दो साल तक परीक्षा देने से बैन किया जा सकता है.