menu-icon
India Daily

CBSE Board Exam 2025: कितने लाख देश के भविष्य सीबीएसई की 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा में हो रहे हैं शामिल? यहां जानें हर अपडेट

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी 2025 से शुरू हो गई है, जिसमें 44 लाख से अधिक छात्र शामिल हैं. पहले दिन कक्षा 10 के छात्र अंग्रेजी और कक्षा 12 के छात्र उद्यमिता की परीक्षा देंगे. परीक्षा केंद्र पर समय से 30 मिनट पहले पहुंचना अनिवार्य है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
CBSE Board Exam
Courtesy: Pinterest

CBSE Board Exam: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा आज 15 फरवरी 2025 से शुरू हो गई है. इस साल, भारत और विदेशों से 44 लाख से ज्यादा छात्र परीक्षा में बैठने जा रहे हैं. पहले दिन, कक्षा 10 के छात्र अंग्रेजी (कम्युनिकेटिव) और अंग्रेजी (भाषा और साहित्य) के पेपर देंगे, जबकि कक्षा 12 के छात्र उद्यमिता (Entrepreneurship) विषय की परीक्षा देंगे. ये परीक्षाएं देशभर के 7,842 केंद्रों और विदेशों के 26 स्थानों पर आयोजित की जाएंगी. परीक्षा का समय सुबह 10:30 से 1:30 बजे तक रहेगा.

CBSE ने परीक्षा की clarity बनाए रखने के लिए कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं. नियमित छात्रों को स्कूल की यूनिफॉर्म पहनने की आवश्यकता है, जबकि निजी उम्मीदवारों को हल्के रंग के कपड़े पहनने होंगे. छात्रों को परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से कम से कम 30 मिनट पहले पहुंचना होगा. इसके अलावा, छात्रों को प्रश्न पत्र की निर्देशों को ध्यान से पढ़ने के बाद ही उत्तर लिखने की सलाह दी गई है.

परीक्षा कक्ष में यह वस्तुएं लाना है मना

CBSE ने परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, इयरफोन, स्मार्टवॉच, कैमरा, अनधिकृत अध्ययन सामग्री, बटुआ, हैंडबैग, चश्मे और पाउच लाने पर पाबंदी लगाई है. खाने-पीने की चीजों को लाना मना है, सिवाय उन छात्रों के जिनको डायबिटीज है और जिन्होंने पहले से सहमति प्राप्त की हो.

एडमिट कार्ड और पहचान पत्र

एडमिट कार्ड परीक्षार्थियों के लिए पारिक्षा संगम पोर्टल के माध्यम से जारी किए गए हैं. नियमित छात्रों को स्कूल आईडी के साथ एडमिट कार्ड लाना जरूरी होगा, जबकि निजी उम्मीदवारों को सरकारी पहचान पत्र लाना अनिवार्य है.

परीक्षा में कोई भी परेशानी न हो, इसके लिए CBSE ने 14 फरवरी 2025 को 2:30 बजे एक लाइव वेबकास्ट आयोजित किया था. इस वेबकास्ट में परीक्षा और मूल्यांकन के दिशा-निर्देश केंद्र अधीक्षकों और अन्य अधिकारियों को बताये गए थे.

दिल्ली मेट्रो में विशेष व्यवस्था

कक्षा 10 और कक्षा 12 के छात्रों के लिए दिल्ली मेट्रो ने विशेष व्यवस्था की है. CISF के साथ मिलकर छात्रों को फ्रिस्किंग और टिकटिंग के दौरान प्राथमिकता दी जाएगी. इसके अलावा, पीक आवर्स में छात्रों की सहायता के लिए अतिरिक्त स्टाफ भी तैनात किया जाएगा.

परीक्षाएं कब तक चलेंगी?

कक्षा 10 की परीक्षा 18 मार्च 2025 तक चलेगी, जबकि कक्षा 12 की परीक्षा 4 अप्रैल 2025 तक समाप्त होगी.  CBSE की परीक्षा में छात्रों के लिए ये दिशा-निर्देश बेहद महत्वपूर्ण हैं, ताकि वे सही तरीके से परीक्षा में बैठ सकें और अच्छे अंक प्राप्त कर सकें.