चुटकियों में प्रॉब्लम सॉल्व करने वाले ChatGPT ने छात्रों को रुलाया, सीबीएसई के 10वीं के बोर्ड के अंग्रेजी के पेपर में क्या था ऐसा?

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 2025 की शुरुआत शनिवार, 10 फरवरी से हुई. पहले दिन अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें इंग्लिश कम्युनिकेटिव और इंग्लिश (भाषा एवं साहित्य) शामिल थे. अधिकतर छात्रों ने इस परीक्षा को आसान बताया, लेकिन चैटजीपीटी (ChatGPT) से संबंधित एक गद्यांश प्रश्न ने उन्हें परेशान कर दिया.

Pinterest

CBSE Board Exams 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 2025 की शुरुआत शनिवार को इंग्लिश परीक्षा के साथ हुई. परीक्षा को लेकर छात्रों में उत्साह था, और अधिकतर परीक्षार्थियों ने इसे आसान बताया.

हालांकि, एक सवाल जिसने छात्रों को असमंजस में डाल दिया, वह था ChatGPT पर आधारित गद्यांश प्रश्न. यह सवाल छात्रों के लिए थोड़ा मुश्किल साबित हुआ, जबकि बाकी पेपर अपेक्षाकृत सरल रहा.

पहले दिन इंग्लिश परीक्षा का आयोजन

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के सफल संचालन के लिए हजारीबाग जिले में सात परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहां सैकड़ों परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. पहले दिन इंग्लिश कम्युनिकेटिव और इंग्लिश (भाषा एवं साहित्य) विषयों की परीक्षा आयोजित की गई. परीक्षा के बाद जब छात्रों से उनकी प्रतिक्रिया ली गई, तो अधिकतर ने पेपर को आसान बताया, लेकिन चैटजीपीटी से जुड़े सवाल को कठिन बताया.

छात्रों की राय: आसान पेपर लेकिन एक सवाल ने किया परेशान

परीक्षा के बाद छात्रों से बातचीत में मिला-जुला रिएक्शन सामने आया. कुछ छात्रों ने पेपर को बेहद आसान बताया, जबकि कुछ ने चैटजीपीटी पर आधारित पैसेज को चुनौतीपूर्ण माना.

निशांत कुमार और आयुष प्रताप ने कहा, 'एग्जाम आसान था, लेकिन पहला सवाल जो चैटजीपीटी का गद्यांश था, उसने काफी परेशान किया. बाकी के प्रश्न सीधे थे और उम्मीद है कि 80 में से 70 नंबर तक आ जाएंगे.'

सृष्टि कुमारी का कहना था, 'सभी सवाल सिलेबस के अंदर से आए थे, लेकिन चैटजीपीटी पर आधारित 10 अंकों का सवाल थोड़ा कठिन था.'
गुनगुन कुमारी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, 'हमने सभी सवालों के उत्तर आसानी से दे दिए, अनुमान है कि 70-75 अंक तक आ सकते हैं.'
ऋषभ ने भी इस बात की पुष्टि की कि केवल 10 नंबर का पैसेज कठिन था, बाकी पेपर आसान था.
विशाल गौरव ने कहा, 'अगर किसी ने सही तरीके से पढ़ाई की है तो पेपर में कोई परेशानी नहीं हुई होगी.'

ChatGPT  पर आधारित सवाल क्यों बना परेशानी का कारण?

छात्रों के अनुसार, चैटजीपीटी से जुड़ा सवाल नए युग की तकनीक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित था, जिसे समझना उनके लिए थोड़ा मुश्किल साबित हुआ. हालांकि, यह सवाल छात्रों के पढ़ने और समझने की क्षमता की परीक्षा लेने के लिए दिया गया था.

परीक्षा में कठिनाई स्तर और आगे की उम्मीदें

अधिकांश छात्रों ने पेपर को आसान करार दिया, जिससे यह संकेत मिलता है कि इस साल का CBSE इंग्लिश पेपर छात्रों के लिए अधिक स्कोरिंग रहा. आने वाले दिनों में अन्य विषयों की परीक्षाएं भी इसी तरह सिलेबस के अनुरूप और संतुलित कठिनाई स्तर वाली हो सकती हैं.

CBSE 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 की पहली परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुई. छात्रों ने इसे आसान बताया, हालांकि चैटजीपीटी पर आधारित गद्यांश प्रश्न ने कुछ को भ्रमित किया. लेकिन जिन छात्रों ने अच्छी तैयारी की थी, उन्हें इस प्रश्न में भी ज्यादा परेशानी नहीं हुई. आगामी परीक्षाओं के लिए छात्रों को यह सलाह दी जाती है कि वे सिलेबस को ध्यानपूर्वक पढ़ें और टेक्नोलॉजी से जुड़े विषयों पर भी अपडेट रहें ताकि इस तरह के सवालों को आसानी से हल किया जा सके.