CBSE Board Exam 2025: आज यानी 21 फरवरी, 2025 को CBSE (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) 12वीं कक्षा के फिजिक्स पेपर का आयोजन करेगा. परीक्षा सुबह 10:30 बजे से लेकर 1:30 बजे तक चलेगी. इस दिन 10वीं के छात्रों का कोई एग्जाम नहीं होगा. इस साल CBSE द्वारा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में करीब 44 लाख छात्र शामिल हो रहे हैं. देश-विदेश के लगभग 8,000 स्कूलों से ये छात्र परीक्षा दे रहे हैं.
एग्जाम देने जाने से पहले एडमिट कार्ड और स्कूल आईडी कार्ड साथ लाएं और स्कूल यूनिफॉर्म में ही परीक्षा देने जाएं. एडमिट कार्ड के साथ एक सरकारी फोटो पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड) और हल्के कपड़े पहनकर परीक्षा सेंटर पहुंचे. ट्रांसपेरेंट पाउच, पेंसिल बॉक्स, नीला या रॉयल ब्लू इंक पेन, स्केल, लेखन पैड, रबर, एनालॉग घड़ी, ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल, मेट्रो कार्ड, बस पास और पैसे लेकर जाने की इजाजत दी गई है.
कोई भी लिखित या छपी हुई सामग्री, पेपर के टुकड़े, कैलकुलेटर, पेन ड्राइव, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, ईयरफोन, स्मार्टवॉच, कैमरा, गॉगल्स, बैग, और कोई भी खाने-पीने का सामान (जब तक छात्र डायबिटिक न हो) सेंटर पर लेकर जाने के लिए मना है. बता दें, कैलकुलेटर केवल उन छात्रों को दिया जाएगा, जिनमें डिस्कल्कुलिया है.
परीक्षा के दिन हर छात्र को अपने सभी दस्तावेज, जैसे एडमिट कार्ड, पहचान पत्र, और अन्य जरूरी सामान के साथ पूरी तैयारी के साथ एग्जाम सेंटर पर पहुंचना है. किसी भी प्रकार के अव्यवस्था से बचने के लिए सभी गाइडलाइंस का पालन करें और एग्जाम में बेहतरीन प्रदर्शन करें.