menu-icon
India Daily

CBSE Board 2025: 12वीं का पेपर हुआ लीक! जानें दावों की क्या है सच्चाई? जानिए सरकार ने कर दिया आरोपों पर क्या कहा

YouTube क्रिएटर की ओर से दावा किया जा रहा है कि CBSE बोर्ड परीक्षा 2025 लीक हो गई है. क्रिएटर की ओर से किए गए बड़े दावे ने तहलका मचा दिया है. 17 फरवरी को आयोजित कक्षा 12 की शारीरिक शिक्षा परीक्षा लीक हो गई है. दावा किया कि प्रश्नपत्र एक मैसेजिंग ऐप - टेलीग्राम के माध्यम से लीक हुआ था. YouTuber की मानें, उन्हें निजी टेलीग्राम समूह लिंक का एक लिंक भी मिला.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
CBSE Board Exams 2025 Leaked – Fact Check
Courtesy: Pinterest

CBSE Board 2025 Fact Check: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने जकी सौदागर द्वारा जारी किए गए 'फर्जी समाचार' YouTube वीडियो के खिलाफ चेतावनी जारी की है.

कंटेंट क्रिएटर 600K+ से अधिक सब्सक्राइबर वाला एक YouTube चैनल चलाता है जो कक्षा 11 और 12 के लिए भौतिकी और शारीरिक शिक्षा में वीडियो प्रदान करता है.

CBSE बोर्ड परीक्षा 2025 लीक

YouTube क्रिएटर ने दावा किया कि CBSE बोर्ड परीक्षा 2025 लीक हो गई है. क्रिएटर ने आरोप लगाया कि 17 फरवरी को आयोजित कक्षा 12 की शारीरिक शिक्षा परीक्षा लीक हो गई है. उन्होंने दावा किया कि प्रश्नपत्र एक मैसेजिंग ऐप - टेलीग्राम के माध्यम से लीक हुआ था. YouTuber के अनुसार, उन्हें निजी टेलीग्राम समूह लिंक का एक लिंक भी मिला, जहां परीक्षा से एक रात पहले प्रश्नपत्र प्रसारित किया गया था.

आधिकारिक बयान जारी

बोर्ड ने इससे पहले भी एक आधिकारिक बयान जारी कर बोर्ड परीक्षा 2025 के पेपर लीक के दावों का खंडन किया था. यह आश्वासन देते हुए कि बोर्ड सक्रिय रूप से निगरानी कर रहा है और गलत सूचना फैलाने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है, सीबीएसई ने कहा कि ये दावे निराधार हैं और इनका उद्देश्य छात्रों में अनावश्यक दहशत पैदा करना है.

बोर्ड ने सुनिश्चित किया कि उसने सुचारू और निष्पक्ष परीक्षा प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए सख्त उपाय लागू किए हैं. इसने इस तरह की फर्जी खबरों से जुड़ने के खिलाफ भी चेतावनी दी, जिसमें कहा गया, 'ऐसी गतिविधियों में शामिल पाए जाने वाले छात्रों को सीबीएसई के अनुचित साधन नियमों और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत परिणाम भुगतने होंगे.'

CBSE की परीक्षा 15 फरवरी  से शुरु

सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी, 2025 को शुरू हुईं, जिसमें भारत और विदेशों में 7,800 से अधिक केंद्रों पर 42 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए. बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार, कुल 24.12 लाख कक्षा 10 के छात्र 84 विषयों की परीक्षा दे रहे हैं, जबकि 17.88 लाख से अधिक कक्षा 12 के छात्र 120 विषयों की परीक्षा दे रहे हैं.