menu-icon
India Daily

CAT 2024: एक चूक और परीक्षा में होंगे फेल, इग्जाम देने से पहले चेक करें ड्रेस कोड और गाइडलाइन

CAT 2024 Exam Day Guidelines: कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2024 का आयोजन 24 नवंबर को है. परीक्षा तीन सत्रों में सुबह 8:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक आयोजित की जाएगी. IIM कलकत्ता ने पहले ही CAT 2024 एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. सभी उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन कुछ जरूरी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
CAT 2024 Exam Day Guidelines
Courtesy: Social Media

CAT 2024 Exam Day Guidelines: कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2024 का आयोजन 24 नवंबर को है. परीक्षा तीन सत्रों में सुबह 8:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक आयोजित की जाएगी. IIM कलकत्ता ने पहले ही CAT 2024 एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. सभी उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन कुछ जरूरी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा.  

CAT 2024: परीक्षा का समय  

1. पहला सत्र: सुबह 8:30 से 10:30 बजे  
2. दूसरा सत्र: दोपहर 12:30 से 2:30 बजे  
3. तीसरा सत्र: शाम 4:30 से 6:30 बजे  

परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग का समय:  

उम्मीदवारों को परीक्षा से एक घंटे पहले केंद्र पर पहुंचना होगा और गेट बंद होने के बाद प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.  

साथ ले जाने के लिए जरूरी चीजे  

1. CAT 2024 एडमिट कार्ड:   
   - A4 साइज के पेपर पर प्रिंट किया हुआ.  
   - एडमिट कार्ड पर हाल ही में ली गई तस्वीर चिपकानी होगी.  
2. मूल पहचान प्रमाण:  
   - आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, या ड्राइविंग लाइसेंस.  

परीक्षा में वर्जित चीजें  

1. मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस.  
2. इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे घड़ी, कैलकुलेटर.  
3. अपनी स्टेशनरी (पेन, पेपर, आदि).  
4. धातु के आभूषण और बड़े बटन वाले कपड़े.  
5. गॉगल्स और मोटे तलवों वाले फुटवियर.  

परीक्षा के दौरान क्या करें और क्या न करें  

क्या करें:  

- परीक्षा केंद्र पर प्रवेश करते समय एडमिट कार्ड और पहचान पत्र को चेक कराएं.  
- परीक्षा के लिए दिए गए स्क्रिबल पैड और पेन का उपयोग करें.  
- परीक्षा समाप्त होने पर स्क्रिबल पैड और एडमिट कार्ड को ड्रॉप बॉक्स में जमा करना अनिवार्य है.  
- ऑनलाइन परीक्षा के दौरान केवल माउस का उपयोग करें.  

क्या न करें:  

- कीबोर्ड का उपयोग सख्त वर्जित है. ऐसा करने पर सिस्टम लॉक हो जाएगा.  
- परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अनुचित सामग्री का आदान-प्रदान न करें.  
- मोबाइल फोन, वॉलेट, या अन्य प्रतिबंधित वस्तुएं परीक्षा केंद्र में न ले जाएं.