menu-icon
India Daily

नीट-यूजी 2024 परीक्षा में फर्जीवाड़े का मामला, सीबीआई ने दर्ज किया केस

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बिहार के पूर्णिया में नीट-यूजी, 2024 के चार परीक्षार्थियों द्वारा किए गए कथित फर्जीवाड़े के मामले में नया मामला दर्ज किया है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
NEET UG 2024
Courtesy: X

NEET-UG 2024 exam: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बिहार के पूर्णिया में नीट-यूजी, 2024 के चार परीक्षार्थियों द्वारा किए गए कथित फर्जीवाड़े के मामले में नया मामला दर्ज किया है.

अधिकारियों ने बुधवार को इस मामले की पुष्टि की है. यह मामला बिहार सरकार के अनुरोध पर सीबीआई ने जांच का जिम्मा संभाला है.

नीट-यूजी परीक्षा में फर्जीवाड़े का आरोप

सीबीआई के द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी के अनुसार, पिछले साल पांच मई को आयोजित नीट-यूजी की परीक्षा के एक केंद्र— एसआरडीएवी पब्लिक स्कूल में फर्जीवाड़े का पता चला। स्कूल के प्रधानाचार्य ने आरोप लगाया कि चार असल अभ्यर्थियों के बायोमेट्रिक डेटा से यह खुलासा हुआ कि उनकी जगह पर अन्य लोग परीक्षा दे रहे थे.

आरोपियों की पहचान

प्राथमिकी में दर्ज आरोपों के अनुसार, भोजपुर का नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर के आशीष कुमार की जगह, जालौर (राजस्थान) का कमलेश कुमार ने सीवान के धीरज प्रकाश की जगह, बेगुसराय का सौरभ कुमार ने सीतामढ़ी के तथागत कुमार की जगह और सीतामढ़ी का मयंक चौधरी ने मुजफ्फरपुर के दीपक कुमार सिंह की जगह परीक्षा में बैठकर फर्जीवाड़े को अंजाम दिया.

सीबीआई की कार्रवाई

सीबीआई ने इस मामले में आठ आरोपियों के खिलाफ विभिन्न अपराधों के तहत मामला दर्ज किया है. यह फर्जीवाड़ा नीट-यूजी 2024 परीक्षा में एडमिशन लेने के लिए सरकारी और निजी संस्थानों में दाखिले की प्रक्रिया को प्रभावित कर सकता था. राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी) हर साल लाखों छात्रों द्वारा दी जाती है, और इसकी अहमियत को देखते हुए इस मामले को गंभीरता से लिया गया है.

बढ़ती जांच का दायरा

बिहार पुलिस ने पहले पेपर लीक की जानकारी मिलने पर इस मामले में जांच शुरू की थी, और इस मुद्दे ने राजनीतिक विवाद का रूप ले लिया था. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने मामले को सीबीआई को सौंपने के बाद एजेंसी ने विभिन्न राज्यों में जांच शुरू कर दी. सीबीआई ने 23 जून, 2024 को इस मामले में पहली प्राथमिकी दर्ज की थी, और अब अन्य कदमों के माध्यम से मामले की विस्तृत जांच चल रही है.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)