Bihar Board Result 2025: बिहार बोर्ड के 12वीं क्लास के रिजल्ट आ चुके हैं और बिहार को उसकी टॉपर भी मिल गई है. अब इंटरमीडिएट एग्जाम के टॉपर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है. बिहार बोर्ड के टॉपर्स को इस बार दोगुना रिवॉर्ड दिया जाएगा. इस बात की जानकारी पहले ही बोर्ड अध्यक्ष ने दे दी थी. बिहार बोर्ड ने यह फैसला स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित करने के लिए लिया है.
बता दें कि साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स में जो भी स्टूडेंट टॉप 5 पोजिशन पर आएंगे उन्हें दोगुनी राशि, लैपटॉप, सर्टिफिकेट और मेडल दिए जाएंगे. चलिए जानते हैं किसे कितनी राशि मिलेगी.
पहली पोजिशन- पहले 1 लाख रुपये मिलते थे, अब 2 लाख रुपये मिलेंगे.
दूसरी पोजिशन- पहले 75 हजार रुपये मिलते थे, अब 1.5 लाख रुपये मिलेंगे.
तीसरी पोजिशन- पहले 50 हजार रुपये मिलते थे, अब 1 लाख रुपये मिलेंगे.
चौथी पोजिशन- पहले 15 हजार रुपये मिलते थे, अब 30 हजार रुपये मिलेंगे.
पांचवी पोजिशन- पहले 15 हजार रुपये मिलते थे, अब 30 हजार रुपये मिलेंगे.
रिवॉर्ड के अलावा बिहार बोर्ड की तरफ से सभी टॉपर्स को एक लैपटॉप, सर्टिफिकेट और मेडल भी दिया जाएगा. यह फैसला विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत को प्रोत्साहन देने के लिए लिया गया है. इसके अलावा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद मेधा स्कॉलरशिप की राशि में भी बढ़ोतरी की है. अब इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 के टॉप 5 स्टूडेंट्स को हर महीने 1,500 रुपये की बजाय 2,500 रुपये की स्कॉलरशिप दी जाएगी.