menu-icon
India Daily

Bihar Board 12th Paper Answer Key 2025: बिहार बोर्ड की 12वीं कक्षा की आसंर की हुई आउट, जानें आपत्ति दर्ज करने की आखिरी तारीख?

बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB) की ओर से कक्षा 12वीं में ऑब्जेक्टिव सवालों के आंसर- की को जारी कर दिया गया है. इसे आप चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको विभाग के आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाना होगा.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Bihar Board 12th Answer Key 2025
Courtesy: Pinterest

Bihar Board 12th Answer Key 2025: बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB) की ओर से कक्षा 12वीं में ऑब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्नों के लिए अनंतिम उत्तर कुंजी जारी की है. जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे उनके लिए बड़ी अपडेट है.

वो छात्र जो इस साल बोर्ड परीक्षा दिए हैं, वे अपने किसी भी विषय के पेपर का आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जा सकते हैं.

आधिकारिक बयान में क्या है?

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, 'अभ्यर्थियों द्वारा दिए गए उत्तरों के मूल्यांकन के लिए समिति ने विषय विशेषज्ञों की एक टीम से सभी विषयों के प्रश्नों की उत्तर कुंजी तैयार करवाई है, जो समिति की वेबसाइट पर उपलब्ध है.'

Bihar Board 12th Answer Key 2025: आपत्ति विंडो खुली

आगे बताया गया है कि अगर किसी स्टूडेंट को अपने किसी भी पेपर के आंसर की में कोई डाउट हो रहा है तो वो ऑब्जेक्शन उठा सकते हैं. ऑब्जेकेशन उठाने के लिए आपके पास अंतिम तिथि 5 मार्च, 2025 तक समय है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि बोर्ड ने 12 वीं की परीक्षाएं 1 से 15 फरवरी तक आयोजित की थीं. 

Bihar Board 12th Answer Key 2025: कैसे डाउनलोड करें?

  1. छात्रों को  सबसे पहले आपको बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाना होगा.
  2. अगले चरण में आपको 'बिहार बोर्ड कक्षा 12 परीक्षा 2025 के आंसर-की' के लिंक पर क्लिक करना होगा.
  3. तीसरे चरण में यह आपको एक विंडो पर पुनः निर्देशित करेगा जहां आपको संबंधित विषय चुनना होगा जिसकी उत्तर कुंजी आप चाहते हैं.
  4. यह आपको लॉगिन पेज पर पुनः निर्देशित करेगा.
  5. अब आपको रोल नंबर, रोल कोड डालकर और सबमिट करना होगा.
  6. बिहार बोर्ड कक्षा 12 परीक्षा 2025 की आंसर-की स्क्रीन पर दिखाई देगी.
  7. आगे के लिए आप चाहें तो बिहार बोर्ड कक्षा 12 परीक्षा 2025 का आंसर-की डाउनलोड कर. उसका प्रिंट निकाल सकते हैं. 

अधिक जानकारी के लिए आपको बोर्ड के आधिकारिक वेबासइट पर जाना होगा.