BSEB ने जारी की 12वीं क्लास की Answer Key, वेबसाइट पर जाकर ऐसे करें डाउनलोड
12 Exam 2025 Answer Keys: बिहार बोर्ड कक्षा 12 परीक्षा 2025 की आंसर की जारी कर दी गई है. छात्र बिहार बोर्ड कक्षा 12 परीक्षा 2025 की प्रोविशनल आंसर की बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
Bihar Board Class 12 Exam 2025 Answer Keys: बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड (BSEB) ने कक्षा 12वीं में ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्नों के लिए प्रोविशनल आंसर की जारी की है. इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अपने संबंधित पेपर की आंसर की डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जा सकते हैं.
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, 'उम्मीदवारों द्वारा दिए गए उत्तरों के evaluation के लिए, समिति ने सबजेक्ट एक्सपर्ट्स की एक टीम से सभी विषयों के प्रश्नों की आंसर की तैयार की है, जो समिति की वेबसाइट पर उपलब्ध है.'
आपत्ति विंडो खुली
यदि किसी छात्र को बिहार बोर्ड कक्षा 12 परीक्षा 2025 आंसर की पर शक है, तो वे संबंधित दस्तावेज के साथ प्रोविशनल आंसर की के खिलाफ आपत्ति उठा सकते हैं. आपत्तियां जमा करने की अंतिम तिथि 5 मार्च, 2025 है. बोर्ड ने कक्षा 12 की परीक्षाएं 1 से 15 फरवरी तक आयोजित की थीं.
आंसर की कैसे डाउनलोड करें?
- बिहार बोर्ड कक्षा 12 परीक्षा 2025 की आंसर की डाउनलोड करने के लिए सबस पहले बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद 'बिहार बोर्ड कक्षा 12 परीक्षा 2025 आंसर की' के लिंक पर जाएं.
- लिंक करने से यह आपको एक विंडो पर रीडायरेक्ट करेगा जहां आपको वह विषय चुनना होगा जिसकी आंसर की आप चाहते हैं.
- यह आपको एक लॉगिन पेज पर रीडायरेक्ट करेगा.
- अब, अपना रोल नंबर, रोल कोड डालें और सबमिट करें.
- बिहार बोर्ड कक्षा 12 परीक्षा 2025 आंसर की स्क्रीन पर दिखाई देगी.
- बिहार बोर्ड कक्षा 12 परीक्षा 2025 उत्तर कुंजी को भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड करें.
Also Read
- जावेद अख्तर और कंगना रनौत की 5 साल पुरानी जंग कैसे हुई खत्म! एक्ट्रेस और सांसद ने फोटो शेयर कर किया बड़ा दावा
- JKSSB JE Recruitment 2025: जूनियर इंजीनियर पदों पर निकली बंपर भर्तियां, जानें सिलेक्शन प्रोसेस और फीस से जुड़ी डिटेल्स
- झारखंड विधानसभा में योजनाओं पर चर्चा, अब जल्द ही लाभार्थियों के खाते में पहुंचेगी MMSY की राशि