menu-icon
India Daily

Bihar Board Result 2025: कक्षा 10 के बाद कौन सा कोर्स चुनें? लें सही फैसला, करियर के लिए खोलें रास्ता

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. 12,79,294 छात्र परीक्षा में बाजी मारी है. इंजीनियरिंग, चिकित्सा, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, विमानन या डेटा विज्ञान में करियर बनाने के इच्छुक छात्रों को साइंस स्ट्रीम का चयन करना चाहिए. कानून, पत्रकारिता, मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र या डिजाइन में करियर में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए, आर्ट्स स्ट्रीम राजनीति विज्ञान, इतिहास, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान और भूगोल सहित विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करती है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Bihar Board Result 2025
Courtesy: Pinterest

Bihar Board Result 2025: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने आज कक्षा 10वीं परीक्षा 2025 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. 

कुल 12,79,294 छात्र परीक्षा में पास हुए हैं। जो छात्र परीक्षा में पास नहीं हो पाए, उनके लिए बोर्ड ने पुनर्मूल्यांकन और कंपार्टमेंट परीक्षा सहित कई विकल्प दिए हैं, ताकि उनके स्कोर में सुधार हो सके.

10वीं की परीक्षा में 82.11% छात्र पास

इस साल बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में 82.11% छात्र पास हुए हैं, यानी कुल 12.79 लाख से ज़्यादा छात्र पास हुए हैं. इनमें से 4,70,845 छात्र प्रथम श्रेणी, 4,84,012 छात्र द्वितीय श्रेणी और 3,07,792 छात्र तृतीय श्रेणी से पास हुए हैं.

अब जब नतीजे आ चुके हैं, तो छात्रों को अपने अगले बड़े फैसले पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए- सही शैक्षणिक स्ट्रीम चुनना. उनका चुनाव उनके भविष्य के करियर की संभावनाओं को महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित करेगा.

साइंस स्ट्रीम: तकनीकी और मेडिकल करियर के लिए एक प्रवेश द्वार

इंजीनियरिंग, चिकित्सा, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, विमानन या डेटा विज्ञान में करियर बनाने के इच्छुक छात्रों को साइंस स्ट्रीम पर विचार करना चाहिए. मेडिकल क्षेत्र में रुचि रखने वालों को भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान (पीसीबी) का विकल्प चुनना चाहिए, जबकि इच्छुक इंजीनियरों को भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित (पीसीएम) चुनना चाहिए.

आर्ट्स स्ट्रीम: मानविकी और रचनात्मक क्षेत्रों में अवसर

कानून, पत्रकारिता, मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र या डिजाइन में करियर में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए, आर्ट्स स्ट्रीम राजनीति विज्ञान, इतिहास, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान और भूगोल सहित विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करती है. यह स्ट्रीम उन लोगों के लिए आदर्श है जो सिविल सेवा या अकादमिक शोध करना चाहते हैं.

कॉमर्स स्ट्रीम: वित्त और व्यवसाय करियर का मार्ग

बैंकिंग, वित्त, उद्यमिता या कॉर्पोरेट प्रबंधन में रुचि रखने वाले छात्रों को कॉमर्स चुनना चाहिए. मुख्य विषयों में अकाउंटेंसी, बिजनेस स्टडीज और अर्थशास्त्र शामिल हैं. चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए), कंपनी सेक्रेटरी (सीएस) या निवेश बैंकर बनने की इच्छा रखने वाले लोग इस स्ट्रीम से लाभ उठा सकते हैं.

सही चुनाव करना

सही स्ट्रीम का चयन करना बहुत ज़रूरी है, क्योंकि यह भविष्य के करियर के अवसरों की नींव रखता है. छात्रों को कोई भी निर्णय लेने से पहले अपनी रुचियों और करियर के लक्ष्यों का आकलन करना चाहिए. इसके अलावा, जो लोग सिविल सेवा या रक्षा परीक्षाओं में बैठने की योजना बना रहे हैं, वे अपनी ताकत के आधार पर तीनों स्ट्रीम में से कोई भी चुन सकते हैं.