menu-icon
India Daily

Bihar Board 10th Result: बढ़ई की बेटी ने मैट्रिक में किया नाम रौशन, 98% के साथ 10वीं की परीक्षा में किया टॉप

कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में तीन टॉपर रहे. समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड की रहने वाली साक्षी कुमारी ने पहला स्थान पाया है, साक्षी को 10वीं में 98% अंक मिले हैं. के साथ बिहार बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा में टॉप किया

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Bihar Board 10th Result
Courtesy: Pinterest

Bihar Board 10th Result 2025: बार-बार यह साबित हो चुका है कि जुनून और दृढ़ संकल्प किसी भी बाधा को पार कर सकता है. आर्थिक रूप से वंचित पृष्ठभूमि के कई छात्र उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करते हैं, चाहे वह बोर्ड परीक्षा हो या सबसे कठिन प्रतिस्पर्धी परीक्षा. 

आज बिहार बोर्ड के एक छात्र ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि केवल लगन और दृढ़ निश्चय से आर्थिक कठिनाइयों पर विजय पाई जा सकती है. साक्षी ने यह सच कर दिखाया है. साक्षी ने 98% अंकों के साथ बिहार बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा में टॉप किया है. 

राज्य में कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में तीन टॉपर रहे: समस्तीपुर के जेपी एनएस हाई स्कूल (नरहन) की साक्षी कुमारी, भारतीय इंटर कॉलेज (गहिरी) की अंशु कुमारी और भोजपुर के हाई स्कूल अगियांव के रंजन कुमार. प्रत्येक ने 489 अंक (97.8%) हासिल किए.

साक्षी कुमारी के पिता एक बढ़ई थे

समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड की रहने वाली साक्षी कुमारी ने राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है. साक्षी के पिता बढ़ई का काम करते हैं.

जब उनसे उनकी अध्ययन दिनचर्या के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया, 'मैं घड़ी के हिसाब से अध्ययन नहीं करती थी. जब भी मेरा मन करता था, मैं अध्ययन करती थी और स्वयं अध्ययन पर अधिक ध्यान केंद्रित करती थी.'

बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025: मुख्य बातें

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने आज दोपहर 12 बजे 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित किए. कुल 12,79,294 छात्र पास हुए हैं.

पुरुष छात्र

  1. उपस्थित: 7,52,685
  2. उत्तीर्ण: 6,29,620
  3. अनुत्तीर्ण: 1,23,065
  4. उत्तीर्ण प्रतिशत: 83.65%

महिला छात्र

  1. उपस्थित: 8,05,392
  2. उत्तीर्ण: 6,49,674
  3. अनुत्तीर्ण: 1,55,718
  4. उत्तीर्ण प्रतिशत: 80.67%

पुनर्मूल्यांकन और कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन विंडो

जो छात्र परीक्षा पास नहीं कर पाए, उनके लिए बोर्ड ने पुनर्मूल्यांकन और कम्पार्टमेंट परीक्षा सहित कई विकल्प दिए हैं. जो छात्र फेल हो गए हैं, वे 1 अप्रैल से 8 अप्रैल के बीच पुनर्मूल्यांकन या कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. बोर्ड ने यह भी घोषणा की है कि इन परीक्षाओं के परिणाम मई के अंत तक जारी किए जाएंगे. इसके अलावा, कम्पार्टमेंट परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा अलग से की जाएगी.