BHU PHD Admission: BHU-PHD के रिजल्ट को लगा त्रुटियों का 'ग्रहण', अब एक साथ नहीं 140 विभागों का अलग-अलग आएगा रिजल्ट
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) आज शाम तक पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर सकता है. जान लें कि यह कल ही जारी होने वाला था लेकिन डाटा में गड़बड़ी की वजह से देरी का सामना करना पड़ रहा है.
BHU PHD Result Postponed: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) 17 मार्च को पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए मेरिट लिस्ट का ऐलान करना वाला था लेकिन गड़बड़ी की वजह से टाल दिया गया है. मेरिट लिस्ट आज देर शाम तक आने की उम्मीद है. परीक्षा नियंता कार्यालय की मानें तो सारी डिटेल्स तैयार कर ली गई हैं. सभी विभाग को पोर्टल लिंक जारी करने के बाद रिजल्ट का ऐलान कर दिया जाएगा.
140 विभाग के रिजल्ट का इंतजार है. रिजल्ट आज जारी होने वाला है. परिणाम घोषित होने के बाद उम्मीदवार अपने स्कोर और प्रवेश की स्थिति ऑनलाइन देख सकते हैं.
लापरवाही के कारण रिजल्ट में देरी
विवि प्रशासन ने इंस्ट्रक्शन भी जारी किया है. मिली जानकारी के अनुसार बीएचयू में 1540 सीटों पर पीएचडी इंटरव्यू का रिजल्ट जारी होना है. रिजल्ट को 17 से 30 मार्च के बीच में जारी किया जाएगा. सभी डिपार्टमेंट अलग-अलग- रिजल्ट का ऐलान करेंगे. आज शाम तक पांच से अधिक विभाग अपना रिजल्ट जारी कर सकते हैं.
15 अप्रैल रिपोर्टिंग की तारीख
विभागों, केंद्रों और स्कूलों में पीएचडी प्रवेशार्थियों के गाइड को एक से 10 अप्रैल के बीच में तय होंगे. सभी अभ्यर्थी को 15 अप्रैल तक रिपोर्टिंग करने के लिए कहा गया है. पीएचडी इंटरव्यू के लिए इस साल आठ हजार से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया था. इंटरव्यू का प्रोसेस पूरा हो गया है.
BHU Ph.D Entrance Exam Result 2025: कैसे चेक करें ?
अभ्यर्थी इन सरल चरणों का पालन करके आसानी से अपना परिणाम देख सकते हैं:
- BHU की आधिकारिक वेबसाइट www.bhu.ac.in पर जाएं.
- होमपेज पर परिणाम या परीक्षा टैब देखें और उस पर क्लिक करें.
- पीएचडी प्रवेश परीक्षा परिणाम 2025 के लिए लिंक खोजें और उस पर क्लिक करें.
- लॉग इन करने के लिए अपना पंजीकरण नंबर, जन्म तिथि और कोई अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें.
- लॉग इन करने के बाद, आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. इसमें लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के लिए आपका प्रतिशत स्कोर शामिल होगा.
- भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम डाउनलोड करें.
Also Read
- CBSE board exam 2025: मुश्किल था या आसान? जानिए कैसा रहा सीबीएसई 10 वीं का सूचना प्रौद्योगिकी का पेपर
- IIT JAM 2025 का रिजल्ट किसी भी समय हो सकता है जारी, jam2025.iitd.ac.in पर कैसे करें चैक?
- JEE Main 2025 session 2: इस दिन जारी होगी JEE Main 2025 सेशन 2 परीक्षा की सिटी एलॉटमेंट स्लिप, NTA ने दिया बड़ा अपडेट