menu-icon
India Daily

ASSEB 11 Class: असम में 11वीं क्लास के सभी एग्जाम हुए रद्द, पेपर लीक के बाद लिया फैसला; शिक्षा मंत्री ने दिया अपेडट

असम राज्य बोर्ड की 24-29 मार्च तक होने वाली कक्षा 11 के एग्जाम को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, कक्षा 11 की सभी परीक्षाएं जिनमें 36 विषय शामिल हैं रद्द कर दी गई हैं. विभिन्न स्थानों पर कई पेपर लीक की घटनाओं की रिपोर्ट के बाद यह फैसला लिया गया है. 

auth-image
Edited By: Princy Sharma
ASSEB Class 11 Exam
Courtesy: Pinterest

ASSEB Class 11 Exam: असम राज्य बोर्ड की 24-29 मार्च तक होने वाली कक्षा 11 के एग्जाम को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, कक्षा 11 की सभी परीक्षाएं जिनमें 36 विषय शामिल हैं रद्द कर दी गई हैं. विभिन्न स्थानों पर कई पेपर लीक की घटनाओं की रिपोर्ट के बाद यह फैसला लिया गया है. 

इससे पहले, असम राज्य विद्यालय शिक्षा बोर्ड (ASSEB) का 21 मार्च को हाईयर सेकंडरी थम वर्ष का गणित का पेपर लीक हो गया था, जिसके बाद अधिकारियों को परीक्षाएं रद्द करनी पड़ीं और पुलिस में शिकायत दर्ज करानी पड़ी. हाईयर सेकंडरी प्रथम वर्ष या कक्षा 11 की परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू हुईं और 29 मार्च तक जारी रहने वाली थीं. 

शिक्षा मंत्री ने क्या कहा?

शिक्षा मंत्री रनोज पेगू ने कहा, 'प्रश्नपत्र लीक होने और प्रोटोकॉल के उल्लंघन की रिपोर्टों के कारण HS प्रथम वर्ष परीक्षा 2025 (24-29 मार्च से निर्धारित) के बचे एग्जाम रद्द कर दिए गए हैं.' ASSEB द्वारा आधिकारिक आदेश साझा करते हुए न्होंने कहा कि परीक्षाओं के नए कार्यक्रम के बारे में आगे की कार्रवाई सोमवार को बोर्ड की बैठक में तय की जाएगी. 

एक अन्य पोस्ट में शिक्षा मंत्री ने कहा कि गणित का पेपर लीक हो गया, क्योंकि राज्य भर में तीन सरकारी संस्थानों सहित 18 स्कूलों ने निर्धारित परीक्षा से एक दिन पहले सुरक्षा सील तोड़ दी थी. इसके साथ उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इसी तरह से नियमों का उल्लंघन करने वाले तीन अन्य स्कूलों के खिलाफ भी कार्रवाई करेगी.स 

पुलिस शिकायत की जाएगी दर्ज

शिक्षा मंत्री ने कहा कि पुलिस शिकायत दर्ज की जाएगी और इन स्कूलों को 2025-26  शैक्षणिक वर्ष के लिए कक्षा 11 के छात्रों को प्रवेश देने से रोक दिया गया है. परीक्षा नियंत्रक (प्रभारी) रंजन कुमार दास द्वारा जारी एएसएसईबी आदेश के अनुसार, सभी स्कूलों के इंस्पेक्टर्स और प्रमुख कॉलेजों के प्राचार्यों को रद्द होने के बाद गणित के प्रश्नपत्र के सीलबंद पैकेट वापस मिल गए थे.

उन्होंने कहा, ' उनकी रिपोर्ट से पता चला है कि कुछ संस्थानों ने 20/03/2025 को प्रश्नपत्रों के सीलबंद पैकेट खोले थे, जबकि परीक्षा 21/03/2025 के दूसरे सेशन में आयोजित होने वाली थी. यह माना जाता है कि बाकी परीक्षा में प्रश्नपत्रों के लीक होने से इंकार नहीं किया जा सकता है, क्योंकि बाकी विषयों के सभी प्रश्नपत्र असम के हर संस्थान की हिरासत में हैं जहां परीक्षा आयोजित की जा रही है.'  इसलिए, 24 मार्च से 29 मार्च तक एचएस प्रथम वर्ष की बचे सभी विषयों की परीक्षा रद्द कर दी गई है.