menu-icon
India Daily

Assam Board 2025: AHSEC ने कैंसिल की कक्षा 12वीं की गणित की परीक्षा, ये हैं वजह, नई तारीख के बारे में जानें

असम बोर्ड 2025 कक्षा 12वीं गणित की परीक्षा को फिलहाल के लिए कैंसिल कर दिया गया है. जो छात्र यह परीक्षा देने वाले थे उन्हें थोड़ा और समय मिल जाएगा. परीक्षा की अगली तारीख क्या है इसे लेकर बोर्ड की ओर से कोई अपडेट नहीं दिया गया है. जान लें कि अंग्रेजी की वार्षिक परीक्षा भी कैंसिल कर दी गई है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Assam Board 2025
Courtesy: Pinterest

Assam Board 2025: जैसे ही परीक्षा की शुरुआत होती है वैसे ही तरह-तरह की खबरें आने लगती है. उत्तर प्रदेश से लेकर कई राज्यों में बोर्ड पेपर में धांधली की खबर आई. ऐसे में अब असम बोर्ड 2025 क्लास 12वीं की गणित का पेपर कैंसिल करना पड़ा. बोर्ड ने इसे लेकर नोटिस भी जारी किया है.  

AHSEC की आधिकारिक वेबसाइट ahsec.assam.gov.in पर जाकर छात्र लेटेस्ट अपेडट पढ़ सकते हैं. 

क्या है वजह?

असम बोर्ड 2025 कक्षा 12वीं गणित की परीक्षा तिथि अपरिहार्य कारणों के कारण स्थगित कर दी गई है. छात्रों को सलाह दी गई है कि वे ताजा अपडेट के लिए  AHSEC की आधिकारिक वेबसाइट ahsec.assam.gov.in पर अपनी नजर बनाए रखें. 

असम राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड, डिवीजन- I ने गणित विषय के लिए उच्चतर माध्यमिक प्रथम परीक्षा (कक्षा XI) स्थगित कर दी है, जो 21 मार्च को आयोजित होने वाली थी. यह निर्णय अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण आया है.

AHSEC कक्षा 12वीं की गणित परीक्षा कब आयोजित करेगा?

अभी तक, बोर्ड ने असम बोर्ड 2025 कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा आयोजित करने की कोई नई तारीख नहीं बताई है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे नई परीक्षा तिथि के बारे में नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें.

आधिकारिक नोटिस में क्या कहा गया?

आधिकारिक नोटिस में लिखा है, 'संबंधित सभी को सूचित किया जाता है कि उच्चतर माध्यमिक परीक्षा का प्रश्नपत्र गणित विषय की प्रथम परीक्षा (कक्षा 10वीं) जो 21 मार्च, 2025 को अपराह्न सत्र में आयोजित होने वाली थी, कुछ अपरिहार्य कारणों से स्थगित की जाती है.'

इसमें कहा गया है, 'इस विषय पर जांच की अगली तारीख और आगे की कार्रवाई की सूचना समय पर दे दी जाएगी.'

अंग्रेजी की वार्षिक परीक्षा स्थगित

इस बीच, असम के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (SEBA) ने पेपर लीक के आरोपों के बाद असम के बारपेटा जिले में कक्षा 9 की अंग्रेजी की वार्षिक परीक्षा स्थगित कर दी है. असम कक्षा 9 की वार्षिक परीक्षा की नई तारीख बाद में बताई जाएगी. छात्रों को सलाह दी गई है कि वे नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखें.