AP SSC Result 2025 out date: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, आंध्र प्रदेश (BSEAP) ने 10वीं क्लास के रिजल्ट का ऐलान करने की तैयारी कर ली है. 23 अप्रैल, 2025 को AP SSC परिणाम 2025 प्रकाशित करेगा. जारी होने के बाद जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे वो अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट results.bse.ap.gov.in/ पर जाकर चेक कर पाएंगे. AP SSC परिणाम 2025 की जांच करने के लिए छात्रों को रोल नंबर दर्ज करना होगा.
आप अपना AP SSC 10वीं परिणाम 2025 SMS के जरिए भी देख सकते हैं. AP SSC परिणाम 2025 को DigiLocker के जरिए एक्सेस किया जा सकता है.
एपी एसएससी परीक्षा 2025 17 मार्च से 31 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थी. पिछले साल मनाबादी 10वीं का रिजल्ट 22 अप्रैल को जारी किया गया था.
AP SSC Result 2025 out: ऐसे करें चेक
AP SSC Result 2025 out: व्हाट्सएप से कैसे चेक करें अपना रिजल्ट?
व्हाट्सएप का उपयोग करके एपी एसएससी परिणाम 2025 की जांच करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें .
ताजा अपडेट के लिए आपको बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.