menu-icon
India Daily

AIBE 19 Result: फाइनल आंसर की में बड़े बदलाव, जानें अब कितने होंगे Passing Marks

AIBE 19 का रिजल्ट फाइनल आंसर की के मुताबिक घोषित किया जाएगा. ऑल इंडिया बार ऑफ एग्जामिनेशन में पास  उम्मीदवारों को भारत में कानून की प्रैक्टिस करने के लिए सर्टिफिकेट ऑफ प्रैक्टिस (CoP) प्रदान किया जाएगा.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
AIBE 19 Result
Courtesy: Pinterest

AIBE 19 Result: AIBE 19 का रिजल्ट फाइनल आंसर की के मुताबिक घोषित किया जाएगा. ऑल इंडिया बार ऑफ एग्जामिनेशन में पास  उम्मीदवारों को भारत में कानून की प्रैक्टिस करने के लिए सर्टिफिकेट ऑफ प्रैक्टिस (CoP) प्रदान किया जाएगा.

फाइनल आंसर की में AIBE 19 प्रश्न पत्र के हर सेट से 7 सवाल वापस ले लिए गए हैं और हर सेट से 3 सवाल के आंसर बदल दिए गए हैं. इस आर्टिकल में नीचे देखिए इससे जुड़ी सभी डिटेल्स: 

यहां AIBE 19 के फाइनल आंसर की में पूछे गए सवालों की लिस्ट दी गई है, जिन्हें विभिन्न सेटों से हटा लिया गया है. 

AIBE 19
सेट कोड हटा दिए गए प्रश्न नंबर
A 4, 5, 14, 25, 52, 57, 69
B 11, 27, 37, 50, 79, 80, 89
C 6, 10, 23, 52, 53, 62, 84
D 27, 28, 37, 59, 81, 85, 98

यह जानकारी AIBE 19 की फाइनल आंसर की के मुताबिक है. 

यहां AIBE के फाइनल आंसर की में रिवाइजड आंसर की जानकारी दी गई है:

AIBE Final Answer Key Set A: Answers Revised
सेट कोड Q.No पुराना आंसर नया आंसर
A 13 D C
A 75 C A&C
A 97 A D

AIBE Final Answer Key Set B: Answers Revised

सेट कोड Q.No पुराना आसंर नया आंसर
B 55 B B&D
B 72 D C
B 88 C B

 

AIBE Final Answer Key Set C: Answers Revised
सेट कोड Q.No पुराना आंसर नया आंसर
C 28 A A&C
C 45 C B
C 61 B A

 

AIBE Final Answer Key Set D: Answers Revised
सेट कोड Q.No पुराना आंसर नया आंसर
D 3 D B&D
D 20 B A
D 36 A D

फाइनल आंसर की के बाद पासिंग मार्क्स क्या है

AIBE 19 में कुल अंक अब 93 अंक हैं.  AIBE 19  पासिंग मार्क्स में कम कर दिए गए हैं. सामान्य और OBC कैटेगरी के उम्मीदवारों को परीक्षा पास करने के लिए 45% अंक चाहिए और एससी/एसटी उम्मीदवारों को परीक्षा पास करने के लिए 40% अंक चाहिए.  AIBE 19 रिवाइज्ड पासिंग मार्क्स सामान्य/ओबीसी  के लिए  45% यानी 93 में से 41 है. वहीं, एससी/एसटी  के लिए 40% यावी 93 में से 37 अंक है.