menu-icon
India Daily

अमेरिकी शेयर बाजार में 5 दशक की सबसे बड़ी गिरावट, निवेशकों की बढ़ी चिंता; WHO ने भी पकड़ा माथा

इजरायली सेना ने शुक्रवार को जानकारी दी कि वह उन समाचारों की जांच कर रही है, जिनमें दावा किया गया है कि हमास ने रेड क्रॉस को बंधक शिरी बिबास का शव सौंपा है. यह घटना क्षेत्र में बढ़ते तनाव और मानवीय मुद्दों के संदर्भ में महत्वपूर्ण है.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
USA Share market
Courtesy: Social Media

USA Share market: अमेरिकी शेयर बाजार शुक्रवार को भारी गिरावट के साथ बंद हुआ. वॉल स्ट्रीट के प्रमुख सूचकांक पूरे दिन लाल निशान में रहे और अंततः लगभग दो प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए. अमेरिका में आर्थिक विकास की धीमी गति और बेरोजगारी बढ़ने की आशंका के कारण निवेशकों की चिंता बढ़ गई है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ और सरकारी नौकरियों में कटौती के फैसले से बाजार पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है.

सूडान में बीमारी का प्रकोप, WHO ने जताई चिंता

आपको बता दें कि डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (MSF) ने शुक्रवार को सूडान में तेजी से फैल रही जलजनित बीमारी को लेकर अलर्ट जारी किया. दक्षिणी सूडान में इस बीमारी के कारण बीते तीन दिनों में कम से कम दो दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 800 से अधिक मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राजधानी खार्तूम से करीब 275 किलोमीटर दूर उम दबकर पावर स्टेशन पर हुए कथित ड्रोन हमले के कारण कोस्टी शहर में साफ पानी की आपूर्ति बाधित हो गई, जिससे बीमारी तेजी से फैल रही है.

बर्लिन में हमला, संदिग्ध गिरफ्तार

वहीं, जर्मनी की पुलिस ने शुक्रवार को अमेरिकी दूतावास के पास होलोकॉस्ट मेमोरियल पर हुए हमले के सिलसिले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. इस हमले में 30 वर्षीय स्पेनिश नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गया था. पुलिस के अनुसार, अज्ञात हमलावर ने शाम 6:00 बजे (1700 GMT) के आसपास छुरा घोंपकर यह हमला किया. पीड़ित की आपातकालीन सर्जरी के बाद हालत स्थिर बताई जा रही है.

इजराइल-हमास संघर्ष: रेड क्रॉस को सौंपा गया शव

बताते चले कि इजरायली सेना ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह उन रिपोर्टों की जांच कर रही है, जिनमें कहा गया है कि हमास ने रेड क्रॉस को एक शव सौंपा है. माना जा रहा है कि यह शव बंधक शिरी बिबास का हो सकता है. इज़रायली सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल नदव शोशानी ने कहा, "शिरी बिबास के संबंध में रिपोर्टों की समीक्षा की जा रही है. आईडीएफ (इज़राइली रक्षा बल) परिवार के संपर्क में हैं."

WHO की चेतावनी - महामारी संधि जरूरी

इसके अलावा, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख टेड्रोस एडनोम घेब्येयियस ने शुक्रवार को कहा कि यदि दुनिया महामारी संधि करने में विफल रही, तो इतिहास इसे माफ नहीं करेगा. उन्होंने प्रगति की धीमी गति और वार्ता के लिए समय की समाप्ति पर चिंता व्यक्त की. WHO का मानना है कि भविष्य में संभावित महामारियों से बचाव के लिए देशों के बीच एक वैश्विक समझौता जरूरी है.

बहरहाल, अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट, सूडान में बीमारी का बढ़ता खतरा और WHO की चेतावनी जैसे मुद्दे दुनियाभर की सुर्खियों में हैं. इजराइल-हमास संघर्ष और जर्मनी में हमले की घटनाएं भी वैश्विक सुरक्षा के लिहाज से चिंता का विषय बनी हुई हैं.