menu-icon
India Daily

Petrol-Diesel Price Today: आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों से मिलेगी राहत या बढ़ेगा बोझ? जानें अपने शहर के ताजा रेट्स

Petrol-Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने 23 मार्च के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतें घोषित कर दी हैं. इस दिन भी इनकी कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है, सब कुछ पहले जैसा ही है.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Petrol Diesel Price Today
Courtesy: Social Media

Petrol Diesel Price Today 23 March 2025: नोएडा में आज पेट्रोल की कीमत ₹94.87 प्रति लीटर दर्ज की गई है, जो कि कल की तुलना में स्थिर बनी हुई है. बीते 10 दिनों में पेट्रोल की कीमतों में ₹94.77 से ₹95.12 प्रति लीटर के बीच उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. वहीं, डीजल की कीमत ₹88.01 प्रति लीटर बनी हुई है, जो कि पिछले दिन की तुलना में अपरिवर्तित है. बीते 10 दिनों में डीजल के दाम ₹87.89 से ₹88.29 प्रति लीटर के बीच रहे हैं.

देशभर के प्रमुख शहरों में पेट्रोल के दाम

  • नई दिल्ली – ₹94.77 प्रति लीटर
  • मुंबई – ₹103.50 प्रति लीटर
  • बेंगलुरु – ₹102.92 प्रति लीटर
  • हैदराबाद – ₹107.46 प्रति लीटर
  • चेन्नई – ₹100.93 प्रति लीटर
  • कोलकाता – ₹105.01 प्रति लीटर
  • अहमदाबाद – ₹94.44 प्रति लीटर

ईंधन की कीमतों में उतार-चढ़ाव का कारण

बता दें कि भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें वैश्विक कच्चे तेल के दामों और कराधान नीतियों पर निर्भर करती हैं. कीमतों में केंद्रीय उत्पाद शुल्क और राज्य सरकारों द्वारा लगाया गया वैट (VAT) शामिल होता है, जिससे विभिन्न राज्यों में ईंधन के दाम अलग-अलग होते हैं.

हर दिन सुबह 6 बजे बदलती हैं कीमतें

जून 2017 से सरकार ने गतिशील ईंधन मूल्य निर्धारण प्रणाली लागू की है, जिसके तहत हर दिन सुबह 6:00 बजे पेट्रोल-डीजल के दाम अपडेट किए जाते हैं. उपभोक्ता अब आसानी से अपने शहर के ताजा ईंधन रेट की जांच कर सकते हैं और उनकी तुलना पिछले दिनों के दामों से कर सकते हैं.

पेट्रोल-डीजल के दाम कैसे तय होते हैं?

बताते चले कि भारत में इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम जैसी सरकारी तेल कंपनियां ईंधन की कीमतों को तय करती हैं. ये कंपनियां अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमतों, रुपये-डॉलर विनिमय दर और टैक्स जैसे कारकों को ध्यान में रखते हुए कीमतों में बदलाव करती हैं. आखिरी बार मार्च 2024 में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में ₹2 प्रति लीटर की कटौती की गई थी.

घर बैठे पेट्रोल-डीजल की कीमत कैसे चेक करें?

अगर आप अपने शहर में पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतें जानना चाहते हैं, तो आप घर बैठे SMS के जरिए यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. जैसे, इंडियन ऑयल ग्राहक - RSP <शहर का कोड> 9224992249 पर भेजें. वहीं बीपीसीएल ग्राहक - RSP <शहर का कोड> 9223112222 पर भेजें. इसके अलावा, तेल कंपनियों की आधिकारिक वेबसाइट पर भी रोजाना अपडेटेड कीमतें देखी जा सकती हैं.