कौन हैं रौशनी नादर? जिन्हें शिव नादर से गिफ्ट में मिली HCL Corp और Vama दिल्ली की 47 फीसदी हिस्सेदारी

HCL के फाउंडर शिव नादर ने अपनी बेटी रोशनी नादर मल्होत्रा ​​को 47% हिस्सेदारी गिफ्ट में दे दी है. पिता के इस फैसले के बाद रोशनी HCL कॉर्प और वामा दिल्ली की बहुसंख्यक स्टेकहोल्डर बन गई हैं.

X

Who is Roshni Nadar: HCL के फाउंडर शिव नादर ने अपनी बेटी रोशनी नादर मल्होत्रा ​​को 47% हिस्सेदारी गिफ्ट में दे दी है. पिता के इस फैसले के बाद रोशनी HCL कॉर्प और वामा दिल्ली की बहुसंख्यक स्टेकहोल्डर बन गई हैं. आपको बता दें कि शिव नादर और उनकी बेटी रोशनी नादर मल्होत्रा ​​के पास वामा दिल्ली और HCL कॉर्प दोनों में क्रमशः 51% और 10.33% शेयरधारिता थी. 

शिव नादर ने जुलाई 2020 में अपनी बेटी रोशनी को कार्यभार सौंप दिया था. रणनीतिक उत्तराधिकार योजना के तहत, HCL समूह के संस्थापक शिव नादर ने समूह की प्रमोटर संस्थाओं, HCL कॉर्प और वामा सुंदरी इन्वेस्टमेंट्स (वामा दिल्ली) में अपनी 47% हिस्सेदारी अपनी बेटी रोशनी नादर मल्होत्रा ​​को उपहार में दी है.

HCL में अब रोशनी की भागीदारी 

फॉर्च्यून इंडिया के मुताबिक, इसके साथ रोशनी ​​12 अरब डॉलर की IT कंपनी के सभी रणनीतिक निर्णयों के लिए जिम्मेदार होंगी. वह दोनों संस्थाओं का नियंत्रण हासिल कर लेंगी और वामा दिल्ली और एचसीएल कॉर्प की बहुलांश शेयरधारक बन जाएंगी. वह कंपनी में वामा दिल्ली की 44.17% हिस्सेदारी और एचसीएल कॉर्प की 0.17% हिस्सेदारी से जुड़े वोटिंग अधिकारों पर भी नियंत्रण हासिल करेंगी. इसके अलावा, उनके पास एचसीएल इन्फोसिस्टम्स में वामा दिल्ली की 12.94% हिस्सेदारी और एचसीएल कॉर्प की 49.94% हिस्सेदारी पर वोटिंग अधिकार होंगे.

कौन हैं रोशनी नादर? 

रोशनी नादर मशहूर उद्योगपति शिव नादर की इकलौती बेटी हैं. नादर ने साल 1976 में HCL की स्थापना की थी। आपको बता दें कि रोशनी की शादी HCL हेल्थ के वाइस-चेयरपर्सन शिखर मल्होत्रा से हुई है. उनकी शादी साल 2009 में हुई थी। रोशनी के दो बच्चे हैं.