menu-icon
India Daily

'भारतीय हाउसवाइफ चतुर स्मार्ट फंड मैनेजर', सोने की कीमत 1 लाख के हुई पार तो किस बैंक फाउंडर ने कही ये बात?

Gold Rate Today: भारत में सोने की कीमतें 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम को पार कर गई हैं. उदय कोटक ने भारतीय गृहिणियों की सोने में निवेश करने की समझदारी की सराहना की, जो ग्लोबल आर्थिक इंस्ताबिलिटी के बीच एक समझदारी भरा कदम है.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
GOLD
Courtesy: Social Media

Gold Price Update Today: भारत में सोने की कीमतें अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई हैं. मंगलवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर जून वायदा के लिए सोना ₹99,178 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि खुदरा बाजार में GST सहित कीमतें ₹1 लाख के आंकड़े को पार कर गईं. इस मौके पर कोटक महिंद्रा बैंक के संस्थापक उदय कोटक ने भारतीय गृहिणियों की आर्थिक समझदारी को सलाम किया.

कोटक बोले- 'दुनिया सीखे भारतीय गृहिणियों से'

बता दें कि  उदय कोटक ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ''समय के साथ सोने का प्रदर्शन ये साबित करता है कि भारतीय गृहिणियां दुनिया की सबसे चतुर फंड मैनेजर हैं.'' उन्होंने मजाकिया लहजे में यह भी कहा, ''सरकारें, केंद्रीय बैंक और अर्थशास्त्री जो पंप प्राइमिंग और घाटे के फाइनेंसिंग को बढ़ावा देते हैं, उन्हें भारत से सीखना चाहिए, जो सदियों से मूल्य के भंडारण का शुद्ध आयातक रहा है.''

वहीं सोने की कीमतों में उछाल की सबसे बड़ी वजह वैश्विक आर्थिक अस्थिरता, अमेरिका-चीन के बीच व्यापार तनाव और फेडरल रिजर्व की ब्याज दर नीति को लेकर अनिश्चितता है. इस बीच, अमेरिकी डॉलर इंडेक्स तीन साल के निचले स्तर 98.12 पर आ गया है, जिससे सोने में निवेश की मांग और बढ़ गई है.

चांदी की चमक भी बढ़ी

इसके अलावा, चांदी में भी तेजी देखने को मिली, जहां मई वायदा 0.33% बढ़कर ₹95,562 प्रति किलोग्राम पर खुला. वहीं रत्न एवं आभूषण परिषद के अनुसार, 1 जनवरी 2025 से अब तक सोना 30% तक महंगा हो चुका है.