IPL 2025

जब बेटी ने चुनी उद्यमिता की राह तो पिता बिल गेट्स का कैसा था रिएक्शन? फोबे ने किया खुलासा

माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स की छोटी बेटी फोबे गेट्स ने हाल ही में एक चौकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि उनके उद्यमिता के फैसले पर पिता शुरू में हिचकिचाए थे.

Imran Khan claims
x

Phoebe Gates: माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स की छोटी बेटी फोबे गेट्स ने हाल ही में एक चौकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि उनके उद्यमिता के फैसले पर पिता शुरू में हिचकिचाए थे. न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, फोबे ने बताया कि उनके माता-पिता, बिल और मेलिंडा फ्रेंच गेट्स, उनकी इस महत्वाकांक्षा से चिंतित थे.

फोबे ने कहा कि जब उन्होंने अपने करियर की बात उठाई, तो बिल ने पूछा, "क्या तुम सच में यह करना चाहती हो?" बिल और मेलिंडा ने फोबे से पहले पढ़ाई पूरी करने पर जोर दिया। 2024 में फोबे ने स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से मानव जीव विज्ञान में डिग्री हासिल की। अब फोबे अपने नए ब्रांड "फिया" के जरिए फैशन की दुनिया में कदम रखने को तैयार है।

नेपोटिज्म का दबाव

22 साल की फोबे ने अपनी बिजनेस पार्टनर सोफिया कियानी के साथ पॉडकास्ट "द बर्नआउट्स" शुरू किया. इसमें उन्होंने फैशन उद्योग में अपने नए कदम और "नेपो बेबी" कहलाने की असुरक्षा पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा, "मैं अपने माता-पिता की सबसे छोटी बेटी हूं. इससे मुझे बहुत विशेषाधिकार प्राप्त है, लेकिन यह वह नहीं है. वे ये नहीं जानते कि मैं सिर्फ इससे नहीं पहचानी जाउंगी. मैं अपनी खुद की पहचान बनाना चाहती हूं. मैं अपनी खुद की शख्सियत बनना चाहती हूं, मैं इससे अलग हटकर कुछ करना चाहती हूं, लेकिन मैं ऐसा किस तरह से करूं जिससे मैं किसी तरह का बदलाव ला सकूं?"

India Daily