Gold-Silver Price Today 21 April 2025: सोना-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव लगातार बना हुआ है. हर दिन नए रिकॉर्ड बन रहे हैं और रेट्स में बदलाव हो रहा है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, 21 अप्रैल 2025 की सुबह 24 कैरेट सोने का भाव पिछले बंद भाव ₹94,579 से बढ़कर ₹94,910 प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं, चांदी की कीमत ₹96,575 से घटकर ₹95,151 प्रति किलो पर आ गई है.
बता दें कि तीन दिन बाद आज बाजार खुला है. शुक्रवार को गुड फ्राइडे की छुट्टी थी, शनिवार और रविवार को साप्ताहिक अवकाश के चलते मार्केट बंद रहा. अब आज से दोबारा रेट्स में हलचल देखी जाएगी.
विभिन्न कैरेट के अनुसार सोने के भाव-
आपके शहर में सोने का आज का रेट (प्रति 10 ग्राम) -
दिल्ली/जयपुर/लखनऊ/गाजियाबाद/नोएडा/गुरुग्राम/चंडीगढ़ -
22 कैरेट – ₹89,590 | 24 कैरेट – ₹97,720 | 18 कैरेट – ₹73,300
मुंबई/कोलकाता/चेन्नई/अहमदाबाद/पटना -
22 कैरेट – ₹89,440 | 24 कैरेट – ₹97,570 | 18 कैरेट – ₹73,180
ग्लोबल लेवल पर क्या चल रहा है?
इसके अलावा, गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना $3,357.81 (3,148.72) प्रति औंस तक पहुंच गया था, जो कि अब घटकर $3,328.84 (2,84,208.04) प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है.