JioStar मर्जर के बाद 1100 कर्मचारियों की करेगा नौकरी से छुट्टी, एक साल तक घर बैठे देगा फुल सैलरी

इस छंटनी के साथ-साथ कंपनी ने यह भी ऐलान किया है कि वह छंटनी के बाद इन कर्मचारियों को घर बैठ 6 से 8 महीने तक (कंपनी में उनके प्रदर्शन के आधार पर) फुल सैलरी देगी.

Viacom18 और वॉल्ट डिज्नी के मर्जर के बाद दोनों कंपनियों के मर्जर पर आफत आ गई है. काम की ओवरलैपिंग (एक ही काम के लिए एक से अधिक कर्मचारी) के चलते जियोस्टार ने 1,100 कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया है. बता दें कि जिओस्टार की पेरैंट कंपनी  Viacom18 और वॉल्ट डिज्नी का मर्जर पिछले साल नवंबर में हुआ था. हालांकि इस छंटनी के साथ-साथ कंपनी ने यह भी ऐलान किया है कि वह छंटनी के बाद इन कर्मचारियों को घर बैठ 6 से 8 महीने तक (कंपनी में उनके प्रदर्शन के आधार पर) फुल सैलरी देगी.

शुरू हुई छंटनी की प्रक्रिया
मामले के जानकार लोगों ने बताया कि कंपनी के अंदर छंटनी की प्रक्रिया एक महीने पहले शुरू हो चुकी है और यह जून 2025 तक रहेगी. कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि इस छंटनी का उद्देश्य अनावश्यक भूमिकाओं को हटना है. उन्होंने बताया कि ज्यादातर छंटनी डिस्ट्रीब्यूशन, फाइनेंस, कॉमर्शियल और लीगल डिपार्टमेंट्स में की जा रही हैं.

भारत की सबसे बड़ी एंटरटेनमेंट कंपनी
वायकॉम 18 और डिज्नी स्टार के वलय के बाद जिओस्टार भारत की सबसे बड़ी मीडिया और एंटरटेनमेंट कंपनी बन गई है.

एक साल तक घर बैठ सैलरी
कंपनी ने छंपनी से प्रभावित कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत का भी ऐलान किया है. नोटिस पर काम करने वाले कर्मचारियों को कंपनी 6 से 12 महीनी की फुल टाइम सैलरी देगी. यह सैलरी कर्मचारी के कंपनी में काम की अवधि के आधार पर दी जाएगी. उदाहरण के तौर पर जिस कर्मचारी ने कंपनी में एक साल तक काम किया है उसे एक महीने की सैलरी के साथ एक से तीन महीने का नोटिस पीरियड भी मिलेगा.