menu-icon
India Daily

1 जनवरी 2025 से बिना इंटरनेट के कर सकेंगे UPI ट्रांजेक्शन, RBI ने लिमिट भी बढ़ाई, यहां पढ़ें डिटेल

UPI 123Pay एक ऐसी सेवा है जो बिना इंटरनेट कनेक्शन के UPI पेमेंट की सुविधा देती है. इसके माध्यम से, यूजर्स IVR कॉल (इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस), मिस्ड कॉल, OEM-एंबेडेड ऐप्स और साउंड बेस्ड टेक्नोलॉजी का उपयोग कर डिजिटल ट्रांजेक्शन कर सकते हैं.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
UPI transactions without internet from 1 January 2025 RBI also increased upi limit

1 जनवरी 2025 से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने UPI 123Pay के तहत एक महत्वपूर्ण बदलाव लागू किया है. इसके तहत अब बिना इंटरनेट के भी UPI ट्रांजेक्शन किए जा सकेंगे. साथ ही, RBI ने UPI 123Pay की ट्रांजेक्शन लिमिट को 5000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया है. यह बदलाव खासतौर पर फीचर फोन यूजर्स के लिए फायदेमंद साबित होगा, जो इंटरनेट कनेक्शन के बिना डिजिटल भुगतान करना चाहते हैं.

UPI 123Pay क्या है?

UPI 123Pay एक ऐसी सेवा है जो बिना इंटरनेट कनेक्शन के UPI पेमेंट की सुविधा देती है. इसके माध्यम से, यूजर्स IVR कॉल (इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस), मिस्ड कॉल, OEM-एंबेडेड ऐप्स और साउंड बेस्ड टेक्नोलॉजी का उपयोग कर डिजिटल ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. यह सेवा खासतौर पर उन लोगों के लिए उपयोगी है जिनके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है, लेकिन वे फिर भी डिजिटल भुगतान करना चाहते हैं.

फीचर फोन यूजर्स को मिलेगा लाभ
यह सुविधा विशेष रूप से 4 करोड़ फीचर फोन यूजर्स के लिए फायदेमंद होगी. अब ये यूजर्स IVR कॉल के जरिए बिना इंटरनेट के 10,000 रुपये तक का ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें कुछ आसान चरणों का पालन करना होगा, जैसे कि निम्नलिखित IVR नंबर पर कॉल करना: 080-45163666, 080-45163581, 6366200200 इन नंबरों पर कॉल करके, यूजर्स को निर्देशों का पालन करना होगा और वह बिना इंटरनेट के UPI पेमेंट कर सकेंगे.

UPI 123Pay की शुरुआत और विस्तार
UPI 123Pay की शुरुआत मार्च 2022 में की गई थी, ताकि छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा दिया जा सके. यह सेवा न केवल भारत में, बल्कि श्रीलंका और अन्य देशों में भी शुरू हो चुकी है, जिससे यह सुविधा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उपलब्ध हो गई है. RBI का यह कदम डिजिटल भुगतान प्रणाली को और मजबूत करेगा और इसे वैश्विक स्तर पर बढ़ावा मिलेगा.

नया नियम क्यों है अहम?
RBI द्वारा UPI 123Pay की ट्रांजेक्शन लिमिट को बढ़ाना और इसे फीचर फोन यूजर्स के लिए उपलब्ध कराना एक महत्वपूर्ण कदम है. यह बदलाव भारत के डिजिटल भुगतान ढांचे को मजबूत करेगा और छोटे शहरों, कस्बों और ग्रामीण इलाकों में डिजिटल लेन-देन के प्रसार को तेज करेगा. इससे भारत की डिजिटल इंडिया पहल को भी मजबूती मिलेगी. डिजिटल भुगतान की यह पहल UPI 123Pay के जरिए भारत को वित्तीय समावेशन की दिशा में एक नया आयाम देगी, जिससे अधिक से अधिक लोग डिजिटल ट्रांजेक्शन से जुड़ सकेंगे.