Union Budget 2025-26: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को अर्थशास्त्रियों और क्षेत्र विशेष के विशेषज्ञों से मुलाकात करेंगे. बैठक में नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी और नीति थिंक टैंक के अन्य सदस्य भी शामिल होंगे.
एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि पीएम मोदी आगामी केंद्रीय बजट 2025-26 से पहले अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों के विचारों और सुझावों पर चर्चा कर सकते हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को लोकसभा में बजट 2025-26 पेश करने वाली हैं.
इस बीच, वित्त मंत्री सीतारमण ने 20 दिसंबर को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ बजट पूर्व परामर्श बैठक की अध्यक्षता की. पंजाब और केरल जैसे वित्तीय रूप से तनावग्रस्त राज्यों के वित्त मंत्रियों ने सरकार से उपाय मांगे हैं.
विशेष पैकेज की मांग
बैठक में वित्तीय संकट से जूझ रहे राज्यों ने विशेष पैकेज की मांग की, जबकि राज्य वित्त मंत्रियों ने केंद्र से दीर्घकालिक बुनियादी ढांचे और पूंजीगत व्यय में सहायता के लिए 50 साल के ब्याज मुक्त ऋण के लिए आवंटन बढ़ाने का अनुरोध किया.
Markets will remain open for trading from 9:15 AM to 3:30 PM on Saturday, February 1, 2025, on account of the Union Budget presentation#BSE #NSE #Sensex #StockMarket #StockMarketIndia #Stockstowatch #nifty50 #Banknifty #budget 2025 #BUDGET_2025 #budgetday pic.twitter.com/7vfT9yQz7a
— Akshat Bhargava (@akshatbhargav26) December 23, 2024
राज्यों ने इन परियोजनाओं के लिए मांगे हैं पैसे
राज्यों ने केंद्र से बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण से जुड़ी लागत का बड़ा हिस्सा वहन करने के साथ-साथ इन परियोजनाओं के लिए पूंजीगत व्यय अद्यतन और वित्तपोषण का भी अनुरोध किया.
1 फरवरी को बजट 2025-26
BSE और NSE ने कहा कि 1 फरवरी, शनिवार को शेयर बाजार कारोबार के लिए खुले रहेंगे. विशेष परिस्थितियों को छोड़कर आम तौर पर शनिवार और रविवार को शेयर बाजार बंद रहते हैं. 1 फरवरी को ट्रेडिंग सामान्य समय के अनुसार सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक होगी.