menu-icon
India Daily

उबर ऑटो के बदले नियम, कंपनी अब तिपहिया वाहनों से नहीं लेगी कमीशन, बुकिंग से पढ़ लें ये नियम

ऑनलाइन कैब बुकिंग सेवा प्रदाता कंपनी उबर ने ऑटो (तिपहिया) सेवाओं में बड़ा बदलाव किया है। कंपनी ने घोषणा की है कि अब से वह ऑटो चालकों से किसी भी प्रकार का कमीशन नहीं लेगी.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Uber Auto rules changed
Courtesy: x

Uber Auto rules changed: ऑनलाइन कैब बुकिंग सेवा प्रदाता कंपनी उबर ने ऑटो (तिपहिया) सेवाओं में बड़ा बदलाव किया है। कंपनी ने घोषणा की है कि अब से वह ऑटो चालकों से किसी भी प्रकार का कमीशन नहीं लेगी.

इसके साथ ही, उबर ऐप के माध्यम से की जाने वाली सभी ऑटो बुकिंग्स केवल नकद भुगतान पर ही आधारित होंगी। यह नया नियम 18 फरवरी से प्रभावी हो गया है.

सब्सक्रिप्शन मॉडल की ओर उबर का रुख

उबर के प्रवक्ता ने कहा, "चालकों के लिए सब्सक्रिप्शन-आधारित मॉडल की ओर उद्योग के बदलाव को देखते हुए, हमने अपने रुख को भी उसी के अनुरूप करने का निर्णय लिया है." गौरतलब है कि रैपिडो और इसी तरह के अन्य प्लेटफॉर्म पहले से ही ऑटो चालकों के लिए सदस्यता-आधारित मॉडल पेश कर रहे हैं, जिसमें ड्राइवर एक निश्चित राशि का भुगतान करके सेवा का लाभ उठाते हैं.

एसएएएस मॉडल की ओर कदम

उबर ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि वह अब अपने ऑटो मॉडल में बड़ा बदलाव कर रही है और इसे एसएएएस (सॉफ्टवेयर-ए-ए-सर्विस) की ओर ले जा रही है. इसका मतलब है कि उबर अब केवल एक मंच (प्लेटफॉर्म) के रूप में काम करेगी, जो यात्रियों को नजदीकी ड्राइवरों से जोड़ेगी, लेकिन इस प्रक्रिया में कंपनी का कोई हस्तक्षेप नहीं होगा.

उबर ने यह भी स्पष्ट किया है कि वह बुकिंग रद्द करने पर कोई शुल्क नहीं लेगी. इसके अलावा, किराए के संबंध में केवल सुझाव दिए जाएंगे, जबकि अंतिम राशि ड्राइवर और यात्री आपसी समझौते से तय करेंगे.

ड्राइवरों के लिए राहत

उबर द्वारा लिया गया यह निर्णय ऑटो चालकों के लिए राहत भरा है, क्योंकि अब उन्हें कमीशन के रूप में अपनी कमाई का हिस्सा नहीं देना होगा. यह कदम ड्राइवरों की आय में वृद्धि कर सकता है और उन्हें प्लेटफॉर्म से जुड़ने के लिए और अधिक प्रेरित कर सकता है.

उबर का मकसद और भविष्य की योजना

उबर ने इस बदलाव का मकसद स्पष्ट करते हुए कहा है कि वह ड्राइवरों को अधिक स्वतंत्रता देना चाहती है, जिससे वे बिना किसी कमीशन के सीधे यात्रियों से किराया ले सकें. कंपनी का मानना है कि यह मॉडल ड्राइवर और यात्रियों दोनों के लिए फायदेमंद साबित होगा.