Year Ender Sports 2024 Year Ender 2024

Transrail Lighting को IPO के बीच मिली 246 करोड़ रुपये की फंडिंग, टाटा समेत इन कंपनियों ने किया निवेश

Transrail Lighting ने आईपीओ से पहले 246 करोड़ रुपये की फंडिंग उठाई है. आज से इसका आईपीओ ओपन हुआ है. आईपीओ के जरिए कंपनी 839 करोड़ रुपये जुटाएगी.

Social Media
Gyanendra Tiwari

Transrail Lighting Ltd ने अपने IPO (Initial Public Offering) से पहले 246 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाई है. इस फंडिंग में कई प्रमुख संस्थाएं शामिल हैं, जिनमें ICICI Prudential Mutual Fund, Tata Mutual Fund, Winro Commercial (India) Ltd, और SBI General Insurance Company जैसे बड़े नाम शामिल हैं. यह फंडिंग Transrail Lighting के लिए IPO लॉन्च करने से पहले महत्वपूर्ण कदम है. आज यानी 19 दिसंबर से कंपनी का आईपीओ भी ओपन हुआ है. 

Transrail Lighting ने अपने आईपीओ से पहले 246 करोड़ रुपये की रकम अपने एंकर निवेशकों से जुटाई है. इस फंडिंग के प्रमुख निवेशक ICICI Prudential Mutual Fund और Tata Mutual Fund हैं. इसके अलावा Winro Commercial (India) Ltd, Bengal Finance and Investments, SBI General Insurance Company और LIC Mutual Fund भी प्रमुख निवेशकों में शामिल हैं.

BSE की वेबसाइट पर प्रकाशित एक सर्कुलर के अनुसार, Transrail Lighting ने 56.94 लाख शेयर 19 फंड्स को Rs 432 प्रति शेयर के हिसाब से आवंटित किए हैं. यह कीमत इस आईपीओ के प्राइस बैंड के ऊपरी सीमा पर तय की गई है. इस तरह से ट्रांसराइल लाइटिंग ने कुल मिलाकर 245.97 करोड़ रुपये की रकम जुटाई है.

IPO के जरिए 839 करोड़ रुपये का फंड जुटाएगी Transrail Lighting

Transrail Lighting का आईपीओ Rs 839 करोड़ का है और यह 19 दिसंबर से लेकर 23 दिसंबर तक पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध रहेगा. प्राइस बैंड Rs 410 से Rs 432 प्रति शेयर तय किया गया है. कंपनी का आईपीओ दो हिस्सों में बंटा है, जिसमें एक हिस्सा Rs 400 करोड़ के नए शेयरों के इश्यू से है और दूसरा हिस्सा प्रमोटर Ajanma Holdings Private Ltd द्वारा ऑफर फॉर सेल के तहत 1.01 करोड़ इक्विटी शेयरों का है.

कंपनी ने यह स्पष्ट किया है कि आईपीओ से प्राप्त रकम का इस्तेमाल अपने कामकाजी पूंजी (working capital) की बढ़ी हुई जरूरतों को पूरा करने, पूंजी खर्च (capital expenditure) को सपोर्ट करने और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए किया जाएगा.

IPO के ऊपरी प्राइस बैंड के आधार पर, ट्रांसराइल लाइटिंग का बाजार मूल्यांकन लगभग Rs 5,600 करोड़ होगा. कंपनी की प्रमोटर Ajanma Holdings Pvt Ltd के पास वर्तमान में 83.22 प्रतिशत हिस्सेदारी है.

आईपीओ में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी योग्य संस्थागत खरीदारों (qualified institutional buyers) के लिए आरक्षित की गई है, जबकि 35 प्रतिशत हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा गैर-संस्थागत निवेशकों (non-institutional investors) के लिए आरक्षित है.