Top 5 Flexi Cap Mutual Funds: म्यूचुअल फंड. नाम तो सुना ही होगा. आज के समय में अमीर बनने के लिए, बेहतर भविष्य के लिए और अच्छे वेल्थ के लिए लोग निवेश करते हैं. निवेश करने के कई तरीके हैं. जैसे कोई शेयर मार्केट मे निवेश करता है. कोई बैंक एफडी में निवेश करता है. शेयर मार्केट में निवेश करना जोखिम भरा होता है. यहां पर लोग कंगाल भी हो जाते हैं. यहां निवेश करने से पहले बहुत ही रिसर्च करनी पड़ती है. लेकिन रिस्क के साथ शेयर मार्केट में रिटर्न भी ज्यादा है. वहीं, बैंक एफडी में रिटर्न कम है लेकिन रिस्क एकदम शून्य है. लेकिन इन सबसे इतर अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो आपको बंपर फायदा हो सकता है वो भी कम रिस्क के साथ. यहां रिस्क तो है लेकिन शेयर बाजार में सीधा निवेश करने जितना नहीं. इसलिए अगर आप बैंक एफडी से अधिक निवेश करना चाहते हैं तो म्यूचुअल फंड आपके लिए बेस्ट विक्लप हो सकता है.
आज के इस लेख में हम आपको फ्लेक्सी कैप म्युचुल फंड के बारे में बातएं जिनमें निवेश करने वालों कों बंपर रिटर्न मिला है. वैसे तो कई फ्लेक्सी कैप फंड है, लेकिन जिन टॉप 5 फ्लेक्सी कैप फंड्स (Top 5 Flexi Cap Mutual Funds) वो निवेश करने के लिए बेस्ट हैं. इन फंड्स में आप नए साल यानी जनवरी 2025 से निवेश करना शुरू कर सकते हैं.
अगर आप इस फ्लेक्सी कैप फंड में निवेश करते हैं तो आपको सालाना तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. जेएम फ्लेक्सी कैप फंड में SIP करने वाला को 5 सालों में 30.58 परसेंट का रिटर्न मिला है. इस फंड की साइज 4,721.61 करोड़ रुपये है. इस फंड में रिस्क भी कम है और रिटर्न ज्यादा है.
क्वांटा फ्लेक्सी कैप फंड ने पिछले 5 साल में 30.57 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस फंड की साइज 7514 करोड़ रुपये है. इसका एक्सपेंस रेशियो 0.59 परसेंट है. इस फंड में आप मिनिमम 1,000 रुपये की एसआईपी कर सकते हैं. अगर आप इस फंड में हर महीने 15000 रुपये SIP के रूप में निवेश करते हैं तो पांच साल में आपको 19,06,958 रुयपे की मेच्योरिटी मिलेगी.
एचडीएफसी का फोक्स्ड 30 फंड डॉयरेक्ट प्लान बहुत ही तगड़ा है. इसने 5 साल की एसआईपी पर 29.65 फीसदी रिटर्न दिया है. इस फंड का साइज 14,969 करोड़ रुपये है. इसका एक्सपेंस रेशियो 0.53 प्रतिशत है.
इस फंड की तो बात ही न करिए. बीते 5 साल में इस फंड में एसआईपी करने वालों को 28.57 फीसदी का रिटर्न मिला है. इस फंड की साइज 1,017 करोड़ रुपये है. इस फंड का एक्सपेंस रेशियो 0.73 फीसदी है.
टॉप 5 में एचडीएफसी का एक और फ्लेक्सी कैप फंड है. इस फंड ने पिछले पांच साल में 28.47 का रिटर्न दिया है. इस फंड की साइज 64928.56 करोड़ रुपये है. इसका एक्सपेंस रेशियो 1.43 फीसदी है.
डिस्क्लेमर: इस लेख के जरिए हम किसी को कहीं भी निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे हैं. कहीं भी निवेश करने से पहले आप अपने आर्थिक सलाहकार से सलाह जरूर लें.