ये 5 शेयर कर देंगे मालामाल! क्या आपके पोर्टफोलियो में है इनमें से कोई
आज हम आपको ऐसे 5 शेयरों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आने वाले 5 सालों में आपको मालामल कर सकते हैं. ये शेयर आपको 15 से 25 प्रतिशत CAGR का दमदार रिटर्न देने का दमखम रखते हैं.
Business News: शेयर बाजार वो कुआं है जहां से इंसान जितना चाहे पैसा बना सकता है लेकिन शेयर बाजार से पैसा बनाने के लिए जो सबसे जरूरी चीज है वो है सही समय पर सही शेयर का चुनाव. अगर आपने सही समय पर सही शेयर पकड़ लिया तो आपको मालामाल होने से कोई नहीं रोक सकता लेकिन यहां एक दिक्कत ये है कि एक अच्छा शेयर चुनने के लिए दिन रात की स्टडी की जरूरत होती.
कंपनी के फाइनेंशियल, फ्यूचर प्लानिंग, फंटामेंटल्स, टेक्निकल्स, कंपनी की सालाना और मासिक भविष्यवाणी सब चीज पर गौर करने के बाद एक अच्छा शेयर पकड़ में आता है. बड़े निवेशक तो इन चीजों पर समय रहते गौर कर लेते हैं लेकिन आम निवेशक इस सब बातों पर ध्यान नहीं दे पाता और उसके हाथ से पैसा बनाने का अवसर निकल जाता है.
अगर आपके साथ भी यही दिक्कत है तो आपको मायूस होने की जरूरत नहीं क्योंकि आज हम आपको ऐसे 5 शेयरों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आने वाले 5 सालों में आपको मालामल कर सकते हैं. ये शेयर आपको 15 से 25 प्रतिशत CAGR का दमदार रिटर्न देने का दमखम रखते हैं.
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है अंबूजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) का...
बरसात का मौसम जाते ही सीमेंट की डिमांड में दमदार तेजी दिखने के आसार हैं. अडाणी समूह की यह कंपनी लगातार अपनी क्षमता बढ़ा रही है. कंपनी ने अपनी क्षमता लगभग दोगुनी कर दी है. इसके अलावा कंपनी लागत को भी कम कर रही है और ग्रीन पावर में निवेश कर रही है.
भारती एयरटेल (Bharti Airtel)- कंपनी लगातार अपने यूजर्स की संख्या बढ़ा रही है. दूरसंचार के क्षेत्र में कंपनी नंबर वन बनी हुई है. जिस तरह से दिनों दिन मोबाइल यूजर्स और इंटरनेट की डिमांड में बढ़ोत्तरी हो रही है, उसे देखते हुए कंपनी को जबरदस्त मुनाफे के आसार हैं.
लार्सन एंड ट्यूब्रो (Larsen & Toubro): भारत की सबसे बड़ी कान्ट्रेक्टर इस कंपनी को वित्त वर्ष 23-30 के दौरान 15% राजस्व CAGR हासिल करने की उम्मीद है.
मैक्रोटेक डेवलपर्स (Macrotech Developers): आने वाले समय में घरों और फ्लैटों की मांग में भारी वृद्धि देखने को मिल सकती है. कंपनी मुंबई में लगातार अपना विकास कर रही है और बिल्डिंग बनाने के लिए जमीन करीद रही है. इसके अलावा यह कंपनी मुंबई से बाहर भी अपने पैर जमाने की कोशिश कर रही है.
जोमैटो (Zomato): एक समय था जब भारत में ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली कंपनियों के भविष्य पर सवाल खड़े किए जा रहे थे लेकिन जोमैटो की तरक्की ने आलोचकों के मुंह पर ताले लगा दिए हैं. कंपनी घाटे से मुनाफे में आ गई है और अपने क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है. आने वाले समय में ऑनलाइन फूड डिलीवरी का व्यापार और भी ज्यादा तेजी से बढ़ने की उम्मीद है.
Disclaimer: यह लेख जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है. किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.