menu-icon
India Daily

TCS Q4 results: चौथे तिमाही में कुछ खास नहीं कर पाई टीसीएस फिर भी किया 30 रुपये डिविडेंड देने का ऐलान, निवेशक हुए मालामाल

TCS Q4 results: परिणामों से पहले, 9 अप्रैल को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर टीसीएस के शेयर 1.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,239 रुपये पर बंद हुए थे.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
tcs q4 results TCS declared dividend Rs30 per share TCS profit falls by 2 percent
Courtesy: Social Media

TCS Q4 results: भारत की सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी का शुद्ध लाभ इस तिमाही में 2 प्रतिशत घटकर 12,224 करोड़ रुपये रहा, जो कि पिछले साल की इसी अवधि में 12,434 करोड़ रुपये था.

राजस्व में मामूली बढ़ोतरी

हालांकि शुद्ध लाभ में गिरावट देखने को मिली, लेकिन कंपनी की राजस्व में हल्की बढ़ोतरी दर्ज हुई है. चौथी तिमाही में कंपनी की कुल आय 5.3 प्रतिशत बढ़कर 64,479 करोड़ रुपये पहुंच गई, जो एक साल पहले 61,237 करोड़ रुपये थी.

ब्रोकरेज अनुमानों से कम रहा प्रदर्शन

विशेषज्ञों की उम्मीदों पर टीसीएस का प्रदर्शन खरा नहीं उतर पाया. मनीकंट्रोल द्वारा किए गए एक पोल में ब्रोकरेज फर्मों ने कंपनी का तिमाही शुद्ध लाभ 12,554 करोड़ रुपये और राजस्व 64,840 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया था, लेकिन वास्तविक आंकड़े इससे कम रहे.

वित्त वर्ष 2024-25 का कुल प्रदर्शन

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो कंपनी की कुल आय 6 प्रतिशत बढ़कर 2,55,324 करोड़ रुपये रही. वहीं, इस दौरान टीसीएस का शुद्ध लाभ 48,553 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

30 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान

टीसीएस ने अपने शेयरधारकों को 30 रुपये प्रति शेयर का अंतिम लाभांश देने की घोषणा की है. इससे पहले कंपनी वित्त वर्ष 2024-25 में तीन अंतरिम लाभांश और एक विशेष लाभांश के रूप में कुल 96 रुपये प्रति शेयर दे चुकी है.