सिन्जीन इंटरनेशनल के CEO जोनाथन हंट ने दिया इस्तीफा, पीटर बैंस बने नए प्रमुख
भारत की प्रमुख अनुबंध अनुसंधान, विकास और विनिर्माण संगठन (CRDMO) सिन्जीन इंटरनेशनल के प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) जोनाथन हंट ने तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
भारत की प्रमुख अनुबंध अनुसंधान, विकास और विनिर्माण संगठन (CRDMO) सिन्जीन इंटरनेशनल के प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) जोनाथन हंट ने तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी ने सोमवार को एक आधिकारिक बयान जारी कर यह जानकारी दी.
कंपनी द्वारा जारी बयान में कहा गया कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने जोनाथन हंट के स्थान पर पीटर बैंस को नया सीईओ नियुक्त किया है. ये बदलाव 10 फरवरी से प्रभावी हो गए हैं.
हंट ने 10 वर्षों तक निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
सिन्जीन इंटरनेशनल की गैर-कार्यकारी चेयरपर्सन किरण मजूमदार-शॉ ने कहा, "सिन्जीन इंटरनेशनल के साथ लगभग 10 वर्षों तक एमडी और सीईओ के रूप में योगदान देने के बाद, जोनाथन हंट अब अन्य अवसरों की तलाश के लिए अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं. बोर्ड उनकी इस लंबी और प्रभावशाली सेवा के लिए आभार व्यक्त करता है." उन्होंने यह भी कहा कि हंट ने अप्रैल 2016 से कंपनी के कारोबार को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है.
सिन्जीन इंटरनेशनल की विकास यात्रा
सिन्जीन इंटरनेशनल भारत की अग्रणी अनुबंध अनुसंधान और विनिर्माण कंपनियों में से एक है, जो फार्मास्युटिकल, बायोटेक और हेल्थकेयर सेक्टर में सेवाएं प्रदान करती है. कंपनी ने पिछले कुछ वर्षों में तेजी से विस्तार किया है और वैश्विक बाजार में अपनी पकड़ मजबूत की है.
क्या लाएंगे पीटर बैंस?
नए सीईओ पीटर बैंस के नेतृत्व में कंपनी के आगे बढ़ने की उम्मीद की जा रही है. उद्योग जगत में उनके व्यापक अनुभव और रणनीतिक कौशल को देखते हुए, निवेशकों और हितधारकों की नजर इस बात पर होगी कि वह सिन्जीन को किस नई दिशा में ले जाते हैं.
जोनाथन हंट ने कंपनी को मजबूत नींव दी
सिन्जीन इंटरनेशनल में हुए इस शीर्ष स्तर के बदलाव से कंपनी की रणनीति और भविष्य की योजनाओं पर असर पड़ सकता है. जहां जोनाथन हंट ने कंपनी को मजबूत नींव दी, वहीं अब पीटर बैंस के नेतृत्व में यह देखना दिलचस्प होगा कि सिन्जीन किस तरह अपने वैश्विक विस्तार को गति देती है.