वैलेंटाइन डे का दिन प्रेमियों के लिए खास होता है, और इस साल भी लोगों ने इसे धूमधाम से मनाया. हालांकि महंगाई के बावजूद, इस दिन का उत्साह कम नहीं हुआ और स्विगी इन्स्टामार्ट पर रिकॉर्ड बिक्री देखी गई. इस दिन चॉकलेट और गुलाब के फूलों की सबसे अधिक मांग रही. स्विगी के सह-संस्थापक फणी किशन के मुताबिक, इस दिन प्लेटफॉर्म पर हर मिनट 581 चॉकलेट और 324 गुलाब के आर्डर आए.
स्विगी पर वेलेन्टाइन डे की शानदार बिक्री
स्विगी इन्स्टामार्ट ने वैलेंटाइन डे पर रिकॉर्ड तोड़ बिक्री की रिपोर्ट दी. फणी किशन ने सोशल मीडिया पर इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि इस दिन, प्लेटफॉर्म पर आर्डर की रफ्तार एकदम बुलेट ट्रेन की तरह थी. उन्होंने इसे शेयर करते हुए लिखा, "हमारे विश्लेषकों ने आंकड़े निकाले, और वैलेंटाइन डे की हलचल तो पूरी तरह से बाजार जैसा था. अगर प्रेम का कोई स्टॉक बाजार होता, तो यह बुल रन जैसा था."
Our analysts have crunched the numbers, and the Valentine’s Day rush is mad!
— Phani Kishan A (@phanikishan) February 14, 2025
At peak, we saw:
🍫 581 chocolate orders per minute
🌹 324 rose orders per minute
If there was ever a stock market for love, this was the bull run 🧡
चॉकलेट और गुलाब की तगड़ी मांग
स्विगी इन्स्टामार्ट पर वैलेंटाइन डे के दौरान चॉकलेट और गुलाब के ऑर्डर की भारी मांग थी. खासकर, पिक घंटों में हर मिनट 581 चॉकलेट और 324 गुलाब के फूल बिके. यह संख्या बहुत ही प्रभावशाली थी और इसने पिछली साल की तुलना में बेहतर आंकड़े दर्ज किए.
24 orders. 174 chocolates. ₹29,844 spent. 🍫🎁
— Phani Kishan A (@phanikishan) February 14, 2025
Someone in Delhi is taking "Tohfa sabke liye" very, very seriously! https://t.co/19XbTrMony
किस शहर में कितनी बिक्री हुई?
स्विगी के अनुसार, कुछ शहरों में खासा उबाल देखा गया. लुधियाना, राजकोट, पुडुचेरी और कानपुर जैसे शहरों में आर्डर अधिक थे. वहीं, भुवनेश्वर और मंगलुरू सबसे व्यस्त शहरों में शुमार हुए. भुवनेश्वर में एक यूज़र ने तो प्रोटीन बार्स पर 12,000 रुपये खर्च कर दिए, जो सबको हैरान कर दिया.
अन्य लोकप्रिय आइटम्स
वैलेंटाइन डे के दौरान चॉकलेट और गुलाब के अलावा, अन्य चीजों की भी खूब मांग रही. चिप्स सबसे लोकप्रिय आइटम्स में थे, जहां हर मिनट 853 आर्डर हुए. इसके अलावा, चॉकलेट, सॉफ्ट ड्रिंक्स, और अंगूर की मांग भी काफी रही. कुछ जगहों पर तो अंगूर स्टॉक से बाहर हो गए थे. साथ ही, चेन्नई में बर्फ की भारी मांग रही, और मुंबई, बेंगलुरू, और हैदराबाद में भी बर्फ के ऑर्डर बढ़ गए थे.