menu-icon
India Daily

Stock Market on Maha Shivratri 2025: महाशिवरात्रि के दिन शेयर बाजार खुला रहेगा या बंद? फटाफट जानें

Stock Market on Maha Shivratri 2025:  महाशिवरात्रि भगवान शिव को समर्पित हिंदू त्योहार है. यह त्योहार तिथि के अनुसार कभी फरवरी तो कभी मार्च में पड़ता है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Stock Shares Market will remain close on Maha Shivratri 2025

Stock Market on Maha Shivratri 2025:  26 फरवरी को महाशिवरात्रि है. इस दिन भारत के अलग-अलग हिस्सों में लोग महाकाल यानी भोलेनाथ का व्रत रखते हैं और उनकी आराधना करते हैं. महाशिवरात्रि के खास अवसर पर शिवभक्त अपने आराध्य को पर दूध और फूल चढ़ाते हैं. इस दिन स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी रहती है. सरकारी दफ्तर भी बंद रहते हैं. लेकिन क्या 26 फरवरी के दिन भारतीय शेयर बाजार खुला रहेगा या नहीं? अगर आप एक ट्रेडर हैं तो आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि महाशिवरात्रि के दिन क्या सेंसेक्स और निफ्टी यानी BSE और NSE खुला रहेगा या बंद? आपके इसी सवाल का जवाब हम इस आर्टिकल में देंगे. 

महाशिवरात्रि के दिन शेयर मार्केट खुला रहेगा या बंद? 

26 फरवरी, महाशिवरात्रि के दिन भारत के प्रमुख शेयर बाजार BSE (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) और NSE (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) बुधवार को बंद रहेंगे. यह इस साल का पहला अवकाश होगा. इस दिन बाजार में किसी भी प्रकार की कोई ट्रेडिंग नहीं होगी. महाशिवरात्रि के दिन शेयर बाजार के सभी प्रमुख सेगमेंट जैसे- इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स, सिक्योरिटी लेंडिंग और बोर्रोइंग (SLB), कमोडिटी और कमोडिटी डेरिवेटिव्स, करेंसी डेरिवेटिव्स और इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव्स पर किसी भी प्रकार की ट्रेडिंग नहीं होगी. 

26 फरवरी के बाद किस दिन खुलेगा भारत का शेयर बाजार?

महाशिवरात्रि के अवसर पर 26 फरवरी को तो बाजार बंद रहेगा लेकिन इसके बाद बाजार कब खुलेगा? यह सवाल भी आपके मन में जरूर उठा होगा. तो इसका जवाब है कि बाजार महाशिवरात्रि की छुट्टी के बाद 27 फरवरी को ओपन होगा. इस दिन यानी गुरुवार को सामान्य रूप से ट्रेडिंग होगी. भारतीय शेयर बाजार सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर ओपन होता है और शाम को 3 बजकर 30 मिनट पर बंद होता है. 

2025 में कुल कितने दिन शेयर बाजार रहेगा बंद?

वैसे तो भारतीय शेयर बाजार शनिवार और रविवार को बंद रहता है. यह साप्ताहिक अवकाश होता है. इसके अलावा पब्लिक हॉलीडे पर भी शेयर बाजार बंद रहता है. शेयर बाजार के कैलैंडर के अनुसार इस साल यानी 2025 में भारतीय शेयर बाजार शनिवार और रविवार के अलावा कुल 14 दिन बंद रहेगा. अप्रैल और अक्टूबर में शेयर बाजार 3-3 तक बंद रहेगा. वहीं, मार्च और अगस्त में भी शेयर बाजार में 2-2 छुट्टियां हैं.