Stock Market Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीती रात एक महत्वपूर्ण बैठक की. इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने व्यापार, टैरिफ और टेक्नोलॉजी से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा की. प्रधानमंत्री मोदी ने जानकारी दी कि भारत और अमेरिका 2030 तक अपने व्यापार को दोगुना कर 500 अरब डॉलर तक ले जाने का लक्ष्य बना रहे हैं.
बैठक के दौरान ऊर्जा (एनर्जी), रक्षा (डिफेंस) और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में द्विपक्षीय साझेदारी को मजबूत करने पर सहमति बनी. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका, भारत के साथ मिलकर बड़े व्यापारिक समझौते करेगा, जिसमें अमेरिका से तेल और गैस की खरीद भी शामिल होगी.
भारत और अमेरिका के व्यापारिक संबंधों में मजबूती के संकेत मिलते ही अमेरिकी शेयर बाजारों में उछाल देखा गया. Dow Jones – 342.87 अंकों (0.77%) की बढ़त के साथ 44,711.43 पर पहुंचा. S&P 500 – 1% की तेजी देखी गई. एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख, जापान और चीन के शेयर बाजारों में गिरावट, जबकि हांगकांग और कोरिया के बाजारों में बढ़त देखी गई.
भारतीय बाजार पर भी इस बैठक का सकारात्मक असर देखने को मिल सकता है. Gift Nifty में बढ़त देखने को मिली, जो भारतीय शेयर बाजार में अच्छी शुरुआत का संकेत देता है. Gift Nifty – 97.50 अंकों (0.42%) की बढ़त के साथ 23,194 पर बंद हुआ. सेंसेक्स और निफ्टी आज तेजी के साथ खुल सकते हैं.
टेक्नोलॉजी, एनर्जी, सेमीकंडक्टर और ऑयल कंपनियों के शेयरों में तेजी आने की संभावना है. भारत और अमेरिका में व्यापार करने वाली कंपनियों के स्टॉक्स पर भी निवेशकों की नजर बनी रहेगी.