शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बढ़त देखने को मिली. शुरुआत में फ्लैट नजर आ रहे सेसेंक्स और निफ्टी में अच्छी खासा उछाल देखने को मिला. सेसेंक्स की बात करे तो दोपहर 12.30 बजे तक 30 शेयरो वाले बीएसई बेंचमार्क में 1000 अंको से ज्यादा का उछाल देखने को मिला. इसी के साथ सेसेंक्स ने 80000 का आंकड़ा पार कर लिया. वहीं एनएसई निफ्टी में भी 300 अंकों की बढ़त देखने को मिली. निफ्टी सोमवार दोपहर को 24,340 अंको तक पहुंच गया.
बीएसई और एनएसई के साथ सरकारी बैंकों में आज जमकर खरीददारी हो रही है. बैंक निफ्टी में भी 600 अंको की बढ़त नजर आई. इसके अलावा मिडकैप और स्मॉल कैप में भी बढ़ोतरी देखने को मिली.रिलायंस इंडस्ट्रीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक सोमवार को
प्रॉफिट में रहे.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भी विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) में उत्साह नजर आ रहा है. भारत और पाकिस्तान के बीच इस समय तनाव चरम पर है. विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 2,952.33 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. जियोजित इन्वेंस्टमेंट के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमारने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि बाजार में तेजी की सबसे बड़ी वजह अमेरिकी शेयरों का कमजोर प्रदर्शन है. इस वजह से विदेशी निवेशक बॉन्ड और डॉलर और शेयरों की लगातार खरीदकारी कर रहे हैं.
आईटी सेक्टर की कंपनियों में उछाल
आईटी क्षेत्र की कई कंपनियों के शेयरों में वृद्धि दर्ज की गई. इसके अलावा बैंकिंग और ऑटो सेक्टर ने भी भारतीय शेयर बाजार के गुलजार होने में योगदान दिया. कई विशेषज्ञों का मानना है कि हाल के महीनों में बाजार में आई गिरावट के बाद निवेशकों का विश्वास फिर से लौटा है. ग्लोबल ट्रेंड युद्ध की आशंकाओं के कम होने से बाजार में स्थिरता देखने को मिल रही है.