Trump Tariff Relief: मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में ऐसा उछाल देखने को मिला जिसने सभी निवेशकों के चेहरे खिला दिए. शुरुआत से ही बाजार में जबरदस्त तेजी रही. सेंसेक्स ने 1750 अंकों की उछाल मारी और निफ्टी ने भी नई ऊंचाइयों को छुआ. ये तेजी अमेरिकी सरकार द्वारा इलेक्ट्रॉनिक्स सामान पर टैरिफ में राहत देने और आरबीआई द्वारा रेपो रेट में कटौती की उम्मीद से प्रेरित रही.
10 सेकेंड में 6 लाख करोड़ की कमाई
बता दें कि सुबह 9:27 बजे सेंसेक्स 1576 अंक चढ़कर 76,733 पर पहुंचा जबकि निफ्टी 470 अंकों की छलांग लगाकर 23,298.75 तक पहुंच गया. बैंक निफ्टी ने भी 1100 अंकों की मजबूती दिखाई. इस बूस्ट के कारण महज 10 सेकेंड के भीतर निवेशकों के पोर्टफोलियो में करीब 6 लाख करोड़ रुपये जुड़ गए.
टॉप गेनर्स में टाटा मोटर्स और बजाज फाइनेंस
वहीं टाटा मोटर्स ने 5% की उछाल के साथ निफ्टी के टॉप गेनर का खिताब अपने नाम किया, वहीं बजाज फाइनेंस के शेयर 3.5% तक चढ़े. इसके अलावा HDFC, भारती एयरटेल, L&T और M&M ने भी निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया. आईटी, मेटल और रियल एस्टेट सेक्टर के स्टॉक्स ने भी तेजी का साथ दिया.
एशियाई बाजारों से मिली पॉजिटिव हवा
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्मार्टफोन, कंप्यूटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों को टैरिफ से बाहर रखने का ऐलान किया, जिससे अमेरिकी और एशियाई टेक मार्केट में तेजी देखी गई. जापान का निक्केई इंडेक्स 1.15% और टॉपिक्स 1.16% चढ़ा. सुजुकी, होंडा, माजदा और टोयोटा जैसे ऑटो स्टॉक्स में जबरदस्त उछाल आया.
वॉल स्ट्रीट से भी आया सपोर्ट
इसके अलावा, डाउ जोंस 312 अंक चढ़कर 40,524 पर पहुंचा, S&P 500 ने 42 अंकों की मजबूती पकड़ी और नैस्डैक 107 अंक उछलकर 16,831 पर पहुंच गया. ट्रंप के बयानों से टेक स्टॉक्स को खासा फायदा हुआ और निवेशकों का सेंटीमेंट पॉजिटिव हो गया.