RBI की सफाई के बाद क्या पटरी पर लौटेंगे IndusInd बैंक के शेयर? निवेशकों में घबराहट

RBI Indusind Bank: भारतीय रिजर्व बैंक ने इंडसइंड बैंक के शेयरों में आई हालिया गिरावट के संदर्भ में ग्राहकों को आश्वस्त किया है, यह बताते हुए कि बैंक की वित्तीय स्थिति मजबूत और स्थिर है.

Social Media

IndusInd Bank Share: इंडसइंड बैंक के शेयर में हाल ही में भारी गिरावट देखने को मिली, जिससे निवेशकों में हड़कंप मच गया. लगातार चार कारोबारी दिनों में बैंक का शेयर 26% तक गिर चुका है. इस गिरावट के चलते बाजार में बैंक की वित्तीय स्थिति को लेकर अटकलें तेज हो गईं. हालांकि, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि बैंक की वित्तीय स्थिति मजबूत बनी हुई है और ग्राहकों को घबराने की जरूरत नहीं है.

4 दिन में 26% टूटा बैंक का शेयर

बता दें कि इंडसइंड बैंक के शेयरों में आई गिरावट से निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है. 10 मार्च को यह स्टॉक 909.25 रुपये पर खुला था, जबकि 13 मार्च को यह गिरकर 672.65 रुपये पर बंद हुआ. इस गिरावट का मुख्य कारण रिजर्व बैंक द्वारा बैंक के सीईओ के कार्यकाल को तीन साल की बजाय केवल एक साल के लिए बढ़ाया जाना माना जा रहा है. इसके बाद ब्रोकरेज फर्मों ने इसका टारगेट प्राइस घटाना शुरू कर दिया, जिससे गिरावट और तेज हो गई.

बाजार पूंजीकरण पर पड़ा असर

शेयर में गिरावट के चलते इंडसइंड बैंक का मार्केट कैप भी गिरकर 52,350 करोड़ रुपये रह गया है. बैंक का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 1576.35 रुपये और न्यूनतम स्तर 606 रुपये रहा है. बीते एक महीने में इस स्टॉक में करीब 35.83% की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं इंडसइंड बैंक को लेकर जारी अटकलों पर भारतीय रिजर्व बैंक ने बयान जारी किया है. आरबीआई के मुताबिक, बैंक की वित्तीय स्थिति स्थिर है और इसे लेकर किसी भी तरह की चिंता की जरूरत नहीं है.

आरबीआई के अनुसार - 

  • 31 दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही के लिए बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात (Capital Adequacy Ratio) 16.46% था.
  • प्रोविजन कवरेज रेशियो (Provision Coverage Ratio) 70.20% दर्ज किया गया.
  • 9 मार्च 2025 तक बैंक का लिक्विडिटी कवरेज रेशियो (Liquidity Coverage Ratio) 113% था, जो 100% की रेगुलेटरी जरूरत से अधिक है.

ग्राहकों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील

बहरहाल, आरबीआई ने ग्राहकों से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और घबराहट में कोई गलत निर्णय न लें. बैंक पूरी तरह से वित्तीय रूप से स्थिर है और नियामकीय निगरानी में काम कर रहा है.

(Disclaimer: शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)