Sensex Crash Today: शुक्रवार को शेयर बाजार की शुरुआत तो दमदार हुई थी, लेकिन दोपहर तक तस्वीर पलट गई. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव ने निवेशकों की सोच को हिला दिया. बाजार में बढ़ती अनिश्चितता और भू-राजनीतिक तनाव के चलते निवेशक सतर्क हो गए और मुनाफावसूली करने लगे.
बता दें कि दोपहर 11:41 बजे तक सेंसेक्स 1,026 अंक गिरकर 78,775.15 पर आ गया, जबकि निफ्टी 330 अंक गिरकर 23,916.30 पर बंद हुआ.
क्या बोले मार्केट एक्सपर्ट्स?
वहीं इसको लेकर क्रांति बाथिनी, वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड के इक्विटी रणनीति निदेशक ने कहा, ''बाजार में शानदार रैली के बाद अब मुनाफावसूली की बारी है. साथ ही, बढ़ते तनाव के कारण निवेशक फिलहाल नकदी में रहना पसंद कर रहे हैं.''
कौन-से शेयर चढ़े, कौन-से फिसले?
बताते चले कि बाजार में बिकवाली का सबसे बड़ा असर एक्सिस बैंक पर पड़ा, जो 4.28% लुढ़क गया. इसके अलावा अडानी पोर्ट्स 3.38%, बजाज फाइनेंस 2.61%, बजाज फिनसर्व 2.49% और पावर ग्रिड 2.40% गिर गए. वहीं TCS और इंफोसिस थोड़ी बढ़त में रहे.
मिडकैप-स्मॉलकैप पर भी चोट
इसके अलावा, निफ्टी मिडकैप 100 में 2.85% और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 3.30% की कमी आई है. इंडिया VIX में 6.46% की वृद्धि दर्शाती है कि निवेशक चिंतित हैं. आज सभी सेक्टर लाल निशान में हैं, जैसे मीडिया, रियल्टी, पीएसयू बैंक, हेल्थकेयर, मेटल, ऑटो, एफएमसीजी - कोई भी क्षेत्र बिक्री से बच नहीं पाया.
शेयर बाजार की इस गिरावट के पीछे ये बड़े कारण
पहलगाम में जो कुछ भी हुआ है, उसने माहौल थोड़ा टाइट कर दिया है. अब सब यही सोच रहे हैं कि इंडिया क्या करेगा और उसका मार्केट पर क्या असर पड़ेगा. इसलिए ज़्यादातर लोग फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं, कोई जल्दबाजी नहीं दिखा रहा. वैसे तो मार्केट ने शुरू में ठीक-ठाक रिएक्ट किया था, लेकिन अगर इंडिया-पाकिस्तान के बीच सीन थोड़ा भी बिगड़ा, तो समझो मार्केट का मूड खराब.
दूसरी तरफ, कंपनियों के रिजल्ट भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा रहे हैं. कई कंपनियों के नतीजे उम्मीद से ठंडे रहे, जिससे उनके शेयर धड़ाम हो गए. और अपने विदेशी भाई लोग भी आजकल थोड़ा किनारा कर रहे हैं, थोड़ा-थोड़ा पैसा निकाल रहे हैं, जिससे मार्केट पर प्रेशर बन रहा है.
फिर ये भी है कि पिछले कुछ दिनों में मार्केट एकदम रॉकेट की तरह भागा था. सेंसेक्स और निफ्टी ने तो एकदम छलांग मार दी थी. तो अब जो लोग थोड़ा समझदार हैं, वो ऊपर के भाव पर अपना माल निकाल रहे हैं, मतलब प्रॉफिट बुक कर रहे हैं. यही वजह है कि आज मार्केट थोड़ा ठंडा पड़ा है.
इतना ही नहीं, ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA के विकास जैन ने कहा है कि वैश्विक व्यापार में अनसर्टेनिटी के कारण निवेशक भारतीय शेयर बाजार की ओर आकर्षित हो रहे हैं. भारत को ट्रेड वार के दौरान सबसे कम जोखिम वाला देश माना जा रहा है, जिससे बाजारों में तेजी आई है.