Stock Market Crash: भारी गिरावट के साथ बाजार खुला, सेंसेक्स 3,900 अंक टूटा; निवेशकों के उड़े होश
Stock Market Crash: शुरुआती ट्रेडिंग में निफ्टी के 44 शेयर हरे निशान पर थे, जबकि 2,131 शेयर लाल निशान में थे. 26 शेयरों की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया.

Stock Market News: सोमवार, 7 अप्रैल 2025 को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत भारी गिरावट के साथ हुई. वैश्विक बाज़ारों से मिल रहे कमजोर संकेतों और व्यापार युद्ध की आशंका के चलते सेंसेक्स 3,914.75 अंकों की गिरावट के साथ 71,449.94 पर खुला. वहीं, निफ्टी ने भी 1,146.05 अंक फिसलकर 22,186.25 का स्तर छू लिया. इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 75,364.69 और निफ्टी 23,433.25 पर बंद हुए थे.
टॉप लूजर और गेनर शेयर -
बता दें कि सेंसेक्स के टॉप लूजर्स में टाटा स्टील सबसे आगे रहा, जिसमें 8.44% की गिरावट देखी गई. इसके अलावा टाटा मोटर्स, एलएंडटी, इंफोसिस और टीसीएस में भी तगड़ी गिरावट रही. दूसरी ओर, भारती एयरटेल इकलौता शेयर रहा जो शुरुआती कारोबार में 0.64% की बढ़त के साथ हरे निशान में रहा.
निफ्टी पैक में हालात -
वहीं निफ्टी 50 में शामिल 44 शेयर लाल निशान में थे जबकि सिर्फ कुछ ही हरे निशान में टिक पाए. इस दौरान 2,131 शेयरों में गिरावट रही और सिर्फ 26 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
इंडिया VIX ने डराया-
भारत की वोलैटिलिटी इंडेक्स (India VIX) 31.11 तक उछल गई, जो दर्शाता है कि मार्केट में भारी उतार-चढ़ाव आने वाला है और निवेशकों में डर का माहौल है. वहीं जापान का निक्केई 6.30%, कोरिया का कोस्पी 4.78%, हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कंपोजिट भी गहरे लाल निशान में कारोबार कर रहे थे.
सेक्टोरल इंडेक्स का हाल -
इसके अलावा आईटी, मेटल, ऑटो और फार्मा सेक्टर में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई. निफ्टी आईटी 6.57%, मेटल 7.70%, ऑटो 5.86% और फार्मा इंडेक्स 4.78% फिसले. हालांकि, जियोजित फाइनेंशियल के वीके विजयकुमार के मुताबिक, ''बाजार फिलहाल बेहद अस्थिर हैं और ये माहौल कुछ दिन और रह सकता है.''
Also Read
- पंजाब की शिक्षा को मिलेगी नई दिशा, 'स्कूल ऑफ इमीनेंस' को मिली हरी झंडी; CM मान आज करेंगे 400 स्कूलों का उद्घाटन
- कोलकाता में रामनवमी जुलूस पर हमला, BJP सांसद ने VIDEO शेयर कर ममता सरकार को घेरा; सियासी पारा हाई
- Donald Trump Tariff: ट्रंप के टैरिफ रुख से बाजार में बढ़ी बेचैनी, बोले- 'कोई बदलाव नहीं, जो होगा देखा जाएगा'