IPL 2025

Share Market: निफ्टी-सेंसेक्स ने लगाई लंबी छलांग, निवेशकों के चेहरे पर लौटी खुशी, जानें कैसा रहा शेयर बाजार का हाल

Share Market: निफ्टी के टॉप गेनर्स में इंडसइंड बैंक, श्रीराम फाइनेंस, एलएंडटी, अदानी एंटरप्राइजेज और टाटा मोटर्स शामिल रहे. वहीं, आईटीसी और एचयूएल जैसे कुछ शेयरों में मामूली गिरावट दर्ज की गई.

Imran Khan claims
Social Media

Share Market: मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. निफ्टी और सेंसेक्स दोनों ही प्रमुख सूचकांकों ने जोरदार उछाल दर्ज की, जिससे निवेशकों के चेहरे खिल उठे. रियल एस्टेट, बैंकिंग और ऑटो सेक्टर में भारी खरीदारी के चलते यह उछाल देखने को मिला.

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1,577.63 अंकों की छलांग के साथ 76,734.89 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 500 अंक चढ़कर 23,328.55 पर पहुंच गया. कुल मिलाकर 3,169 शेयरों में तेजी रही, जबकि 764 शेयरों में गिरावट आई और 162 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए.

वैश्विक संकेतों से मिला सहारा

इस तेजी की मुख्य वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा स्मार्टफोन और कंप्यूटर पर टैरिफ से छूट देना और ऑटो टैरिफ को लेकर नरम रुख अपनाना माना जा रहा है. इसके चलते निवेशकों में भरोसा लौटा है और बाजार की अस्थिरता भी घटी है. इंडिया VIX में करीब 20% की गिरावट दर्ज की गई.

सभी सेक्टर्स में दिखी तेजी

बाजार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए. निफ्टी रियल्टी इंडेक्स सबसे आगे रहा, जिसमें 4.5% की तेजी आई. इसके अलावा निफ्टी ऑटो में 3.4% और निफ्टी मेटल में 3% का उछाल देखने को मिला. बैंकिंग, आईटी, इन्फ्रा, ऑयल एंड गैस और फार्मा सेक्टर में भी 2% से अधिक की बढ़त रही.

मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स ने भी दिखाई मजबूती

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जबरदस्त तेजी देखी गई. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 2.92% और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 3.02% की बढ़त हुई. जानकारों का मानना है कि बेहतर वैल्यूएशन और मजबूत कमाई वाले स्टॉक्स में निवेश के मौके हैं, लेकिन सतर्कता बरतना जरूरी है.

टाटा मोटर्स और अडाणी ग्रीन बने टॉप गेनर

टाटा मोटर्स के शेयरों में 4% से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई. इसकी एक वजह ट्रंप द्वारा ऑटो कंपनियों को राहत देने का संकेत देना है. वहीं, अडाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में भी करीब 5% की छलांग लगी.

India Daily